IGNOU टर्म एंड एग्जाम 2020 का नया शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें पूरी खबर
IGNOU ने June Term End Examinations 2020 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. सितंबर के पहले हफ्ते में होंगी परीक्षाएं.
![IGNOU टर्म एंड एग्जाम 2020 का नया शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें पूरी खबर IGNOU TEE June 2020 Revised Schedule Released Check Online IGNOU टर्म एंड एग्जाम 2020 का नया शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें पूरी खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06020846/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IGNOU TEE June 2020 Date Released: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने टर्म एंड एग्जामिनेशंस का बदला हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है. इस नये शेड्यूल के अनुसार अब टर्म एंड एग्जाम सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित होंगे. यूनिवर्सिटी ने कोरोना की वजह से इग्नू टीईई परीक्षा 2020 स्थगित कर दी थी. ये परीक्षाएं मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए कंडक्ट करायी जाएंगी.
ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी आगे बढ़ी
इस समय यूनिवर्सिटी ने जहां फाइनल ईयर स्टूडेंट की परीक्षा आयोजन की तिथि आगे बढ़ा दी है, वही टर्म एंड एग्जाम्स के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ गयी है. इग्नू टीईई परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में स्टूडेंट्स को जो समस्याएं पेश आ रही थीं उन्हें देखते हुए यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन किसी भी तरह से अप्लाई करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया है. पहले अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई थी. स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – exam.ignou.ac.in.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड –
इग्नू टीईई परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड्स परीक्षा के दस दिन पहले जारी होंगे. इन एडमिट कार्ड्स को भी ऑनलाइन ही हासिल किया जा सकता है, इसके लिए www.ignou.ac.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा. परीक्षा के पहले हॉल टिकट का प्रिंट आउट निकाल लें और जो एड्रेस इसमें दिया हो उसी पते पर परीक्षा देने जाएं. साथ में एडमिट कार्ड और अपना कोई पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि ले जाना न भूलें. एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री तभी मिलेगी जब आपके पास हॉल टिकट और यूनिवर्सिटी का आइडेंटिटी कार्ड होगा. इसलिए इन दोनों को ही ध्यान से साथ रख लें. यहां यह भी बताना जरूरी है कि हॉल टिकट में छपी कोई भी जानकारी एक बार प्रकाशित होने के बाद बदली नहीं जा सकती. इसलिए फॉर्म भरते समय अपनी वरीयताएं सोच-समझकर भरें और कोई गलती न करें.
KBC: क्या आप जानते हैं अमित पंघाल किस खेल से संबंधित हैं? यहां देखें उत्तर इस साल IIT में एडमीशन के लिए 12वीं के अंको को नहीं दिया जाएगा वेटेजEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)