IGNOU TEE June 2023 Revised Schedule Released: इग्नू जून टर्म एंड एग्जामिनेशन 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इग्नू टीईई जून महीने की परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डेटशीट देख सकते हैं. यहां ये भी साफ किया गया है कि ये डेटशीट टेंटेटिव है जिसमें बदलाव संभव है. बेहतर होगा कैंडिडेट्स ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


यहां करें चेक डेटशीट


वे उम्मीदवार जो इग्नू टीईई जून 2023 परीक्षा दे रहे हों, वे रिवाइज्ड यानी बदला हुआ शेड्यूल देखने के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – ignou.ac.in. रिवाइज्ड डेटशीट में दी जानकारी के मुताबिक जून टीईई परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह दस बजे से दोपहर 1 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की.


इन तारीखों पर होगी परीक्षा


इग्नू जून टीईई परीक्षा का आयोजन 1 जून 2023 से किया जाएगा और इस तारीख से शुरू होकर एग्जाम 6 जुलाई 2023 तक चलेंगे. ये संभावित परीक्षा तारीखे हैं.


जल्द खुलेगा आवेदन के लिए पोर्टल


एग्जाम फॉर्म सबमिट करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जल्द ही खुलेगा. इसके बाद छात्र इग्नू जून टर्म एंड एग्जामिनेशन 2023 के फॉर्म जमा कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन पोर्टल 1 मार्च 2023 से खुल जाएगा.


डेटशीट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


ऐसे डाउनलोड करें टेंटेटिव डेटशीट



  • टेंटेटिव डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा IGNOU TEE June 2023 revised datesheet link. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिस पर कैंडिडेट्स परीक्षा तारीखें चेक कर सकते हैं.

  • पेज डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें: Informatics Assistant के पद पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI