इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने जुलाई 2021 सेशन के लिए ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर छात्रों को इसकी जानकारी दी है. इग्नू के जुलाई 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट अब 31 अगस्त 2021 तय की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


इग्नू ने इससे पहले जुलाई 2021 सेशन री-रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 16 अगस्त  2021 तक बढ़ाई थी. हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों के कारण, समय सीमा को अब और बढ़ा दिया गया है. छात्रों ध्यान दें कि अपनी च्वाइस के कोर्सेज में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन/ री-रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. छात्रों को री-रजिस्ट्रेशन के लिए इग्नू द्वारा समर्थ पोर्टल का उपयोग करना होगा.


IGNOU जुलाई 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें



  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'जुलाई 2021 सेशन के लिए ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया गया है.'

  • ऑल्टनेटिवली  उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक, ‘जुलाई 2021 सेशन के लिए इग्नू री-रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक कर सकते हैं.

  • निर्देशों के एक सेट के साथ आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. आपको इन इंस्ट्रक्शन को पढ़कर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है.  

  • अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • अब आवेदन पत्र में जरूरी डिटेल्स भरें

  • सबमिट पर क्लिक कर दें. जुलाई 2021 के लिए आपका इग्नू फॉर्म जमा हो गया है. भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक हार्डकॉपी लेकर रख लें.


इग्नू ने शुल्क भुगतान को लेकर ये निर्देश दिए हैं


जुलाई 2021 सेशन के री-रजिस्ट्रेशन के निर्देश में इग्नू ने शुल्क भुगतान को मेंशन किया है. इसमें कहा गया है कि अगर आपके द्वारा किया गया भुगतान अपडेट नहीं होता है, तो आपसे अनुरोध है कि आप दूसरा भुगतान न करें. यदि आप दूसरा भुगतान करते हैं, तो भुगतानों में से एक आपके अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


IAS Success Story: सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करने के लिए स्मार्ट स्टडी जरूरी, जानें आईएएस Prerna Singh से जरूरी बातें


Allahabad HC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने RO, ARO के सैकड़ों पदों पर निकाली भर्तियां, यहां देखें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI