IIFT 2021 Admit Card: आज जारी होगा आईआईएफटी एमबीए 2021 एडमिट कार्ड, iift.nta.nic.in से डाउनलोड करें NTA IIFT MBA Admit Card
IIFT 2021 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड एमबीए 2021 एडमिट कार्ड आज होगा जारी. कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.
NTA IIFT 2021 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज 11 जनवरी 2021 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा NTA IIFT MBA (IB) 2021 का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. जो कैंडिडेट्स Indian Institute of Foreign Trade IIFT (MBA) 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये हैं वे आईआईएफटी एमबीए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे. आईआईएफटी एमबीए 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से किया जा सकेगा. जिसका एड्रेस iift.nta.nic.in है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंदी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ Indian Institute of Foreign Trade IIFT (MBA) 2021 की परीक्षा आयोजन 24 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए देश के विभिन्न शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं.
IIFT 2021: ध्यान रखने योग्य तारीखें
- आईआईएफटी एमबीए 2021 ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 30 दिसंबर शाम 5 बजे
- आईआईएफटी एमबीए 2021 फीस जमा करने की लास्ट डेट- 30 दिसंबर, 11:50 बजे तक
- आईआईएफटी एमबीए 2021के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो ओपन- 1 जनवरी से 3 जनवरी, 2021
- आईआईएफ एमबीए 2021 के लिए एडमिट कार्ड 2021- 11 जनवरी, 2021
- आईआईएफ एमबीए एग्जाम डेट 2021- 24 जनवरी, 2021
IIT JAM 2021 Admit Card: आज जारी होगाआईआईटी जेएएम एडमिट कार्ड 2021, ऐसे डाउनलोड करें JAM Hall Ticket
IIFT 2021: परीक्षा पैटर्न {New}
IIFT 2021 परीक्षा दो घंटे समयावधि की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) है. इस परीक्षा में चार प्रमुख खंड होंगे- वर्बल एबिलिटी के 35 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न, मात्रात्मक योग्यता के 25 प्रश्न और तार्किक तर्क के 30 प्रश्न होंगे. यह परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए कुल 110 प्रश्न पूछे जाएंगे. गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक दिए जायेंगे. IIFT 2021 परीक्षा के जरिए दिल्ली, कोलकाता और काकीनांडा परिसरों के लिए कुल 420 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI