NTA ने जारी किए IIFT MBA 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
IIFT Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IIFT Admit Card 2022 Release: जिन छात्र-छात्राओं ने आईआईएफटी एमबीए एग्जाम के लिए अप्लाई किया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (इंटरनेशनल बिजनेस) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म की तारीख का उपयोग करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी IIFT MBA (IB) 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को करेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. आईआईएफटी एमबीए प्रश्न पत्र में चार वर्गों में विभाजित किया गया है. जिनमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे. 14 दिसंबर को एनटीए ने छात्रों को अग्रिम यात्रा योजना बनाने में सुविधा प्रदान करने के लिए आईआईएफटी एमबीए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी थी.
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें की वह एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंच जाएं. इसके अलावा उम्मीदवार ये भी ध्यान रखें की वह एग्जाम सेंटर पर किसी भी तरह का गैजेट लेकर न जाएं.
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.iift.nic.in पर जाएं
- इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, 'IIFT (MBA) 2023-25 के लिए एडमिट कार्ड'
- अब उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें
- इसके बाद उम्मीदवार का IIFT MBA एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा
- अब उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें
- अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
Indian Railway Jobs: अपरेंटिस के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, दसवीं पास इस तारीख के पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI