IIFT 2022: आईआईएफटी ने जारी की परीक्षा की तारीख, 23 दिसम्बर को आयोजित होगी परीक्षा
Indian Institute of Foreign Trade Exam: जिन शहरों में जवाद तूफान (Cyclone Jawad) के कारण आईआईएफटी 2022 को स्थगित कर दिया गया था. वहां ये परीक्षा आयोजित होगी.

IIFT Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने MBA (IB) में प्रवेश के लिए नई परीक्षा (Exam) की तारीखें घोषित की हैं. अधिसूचना (Notification) के अनुसार चक्रवात प्रभावित शहरों में 23 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य आयोजित होगी. इसके साथ ही अभ्यर्थी जो उम्मीदवार जीएच रायसोनी स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, नागपुर परीक्षा केंद्र में उपस्थित हुए थे. लेकिन वह 05 दिसंबर को तकनीकी कारणों से आईआईएफटी परीक्षा पूरी नहीं कर सके, वह विद्यार्थी 23 दिसंबर को नागपुर परीक्षा केंद्र (Nagpur Exam Centre) पर फिर से परीक्षा दे सकते हैं.
23 दिसम्बर को होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक अधिसूचना में कहा है कि जो अभ्यर्थी 23 दिसंबर को आईआईएफटी (IIFT) परीक्षा में शामिल होंगे. वह अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. IIFT एडमिट कार्ड (Admit Card) 2022 केवल उन उम्मीदवारों (Candidates) को जारी किया गया है जो चक्रवात के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. इसके अलावा जीएच रायसोनी स्कूल, नागपुर परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं.
यह हैं चक्रवात प्रभावित परीक्षा केंद्र
परीक्षा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम , ओडिशा के भुवनेश्वर, संबलपुर, कटक और पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दुर्गापुर में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित (Organize) नहीं की गई थी. NTA भारतीय विदेश व्यापार संस्थान की ओर से कंप्यूटर आधारित मोड में IIFT 2022 आयोजित कर रहा है. साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए जो 23 दिसंबर 2021 को आईआईएफटी फिर से परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. उन उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के उच्च अंक (High Marks) को ध्यान में रखा जाएगा. वार्षिक रूप से आयोजित प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के द्वारा छात्र आईआईएफटी दिल्ली, कोलकाता और काकीनाडा के एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं. आईआईएफटी परीक्षा स्कोर केवल इसके परिसरों में प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

