IIFT MBA IB 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 2 सितंबर 2021 से IIFT MBA 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो उम्मीदवार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड MBA (इंटरनेशनल बिजनेस डिग्री प्रोग्राम) के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे IIFT की आधिकारिक साइट iift.nta.nic.in पर जाकरऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.एजेंसी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, कोर्स के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2021 है वहीं आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख भी 15 अक्टूबर 2021 तक है. हालांकि NRI और विदेशी नागरिकों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू होगी 15 मार्च 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.
ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं
ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि की बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
IIFT MBA के लिए कैसे करें आसान स्टेप्स में अप्लाई
- सबसे पहले IIFT MBA की आधिकारिक साइट iift.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध IIFT MBA IB 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI