​IIFT MBA Registration 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने IIFT MBA 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिए है. परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर 14 नवंबर 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र में सुधार 16 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक किया जा सकेगा.


भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) - MBA (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार) कार्यक्रम 2023 - 25 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को iift.nta.nic पर जाना होगा. इस परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी. परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा भी समय से कर दी जाएगी.


एप्लीकेशन फीस
आवेदकों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 2500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/पीडब्यूडी/ थर्ड जेंडर श्रेणी के उम्मीदवार को 1250 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि विदेशी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 15 हजार रुपये रखा गया है.


इस तरह करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएफटी की आधिकारिक साइट iift.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध IIFT MBA 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: अब आपका आवेदन पत्र जमा हो जाएगा.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


​डायरेक्ट लिंक


​​NIT Recruitment 2022: एनआईटी में निकली लाइब्रेरी ट्रेनी के पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


​​IREDA Jobs 2022: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड ने निकाली 21 पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI