JEE एग्जाम में 1000 के अंदर रैंक तो होगी आपकी 'बल्ले-बल्ले', 100 पर्सेंट स्कॉलरशिप देगा यह संस्थान
IIIT Delhi: इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIITD) ने बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप की घोषणा की है.
IIIT Delhi Scholarship: जेईई परीक्षा में अगर आपने 1000 के अंदर रैंक पाई है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIITD) की तरफ से बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न स्कॉलरशिपयों की घोषणा की है. संस्थान की तरफ से जेईई मेंस में रैंक 1000 तक प्राप्त करने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान करने की घोषणा की है. इसकी शुरुआत छात्रों की मदद के लिए शुरू की गई है. ज्यादा डिटेल्स के लिए छात्र IIITD की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
छात्राओं को बनाना है सशक्त
जिन छात्रों की रैंक 1000 के अंदर होगी. वह 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप पाने के लिए पात्र हैं. जबकि 1000 से लेकर 2000 के बीच रैंक वाले छात्रों को ट्यूशन फीस का 50% स्कॉलरशिप मिलेगी. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIITD) ने महिला छात्रों को सशक्त बनाने के लिए एक नई स्कॉलरशिप " महिला सशक्तिकरण स्कॉलरशिप इन स्टीम शिक्षा (WESSE)" शुरू की है. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य शैक्षणिक तौर पर अच्छी छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए छात्राओं को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक नंबरों के साथ टॉप 100 महिला उम्मीदवारों में शामिल होना चाहिए.
इन्हें भी मिलता है फायदा
इसके अलावा किसी भी बी.टेक प्रोग्राम में IIITD में प्रवेश प्राप्त करना जरूरी है. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIITD) के अनुसार संस्थान अपने दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को भी IIIT-दिल्ली मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप प्रदान करता है. जो नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत लाभार्थी हैं. संस्थान ने एक स्कॉलरशिप की पेशकश के लिए फास्ट रिटेलिंग जापान के साथ भागीदारी भी की है. ज्यादा डिटेल्स के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI