नई दिल्ली: आजकल के बेरोजगारी के दौर में आईआईआईटी यानी ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी’ के बीटेक ग्रेजुएट्स को भारी भरकम पैकेज मिला है. यहां के छात्रों को 13.4 लाख से लेकर 18.8 लाख तक का शानदार सलाना पैकेज मिला है.


इसके अलावा इस कॉलेज के मास्टर यानी पोस्ट ग्रेजुएट्स छात्रों को भी 14 लाख से 17.7 लाख का सलाना पैकेज मिला. इन तमाम दमदार प्लेसमेंट्स पर इंस्टीट्यूट की ओर से आज एक स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि उनके यहां प्लेसमेंट के लिए 116 कंपनियों ने रजिस्टर्ड किया था. जिसमें 100 फीसदी यानी सभी छात्रों ने नौकरी लेकर अपने करियर को सुरक्षित किया.


इंस्टीट्यूट की तरफ से कहा गया, “हर बार की तरह इस बार फिर से आईआईआईटी हैदराबाद ने अपने यहां के सभी छात्रों को 100 फीसदी प्लेसमेंट असिस्ट करवाया. हमारे मास्टर्स के पोस्ट ग्रेजुएट्स छात्रों ने देश की तमाम बड़ी कंपनियों से औसतन 14 से 17.7 लाख तक के सालाना पैकेज ऑफर हासिल किए.”


इंस्टीट्यूट ने आगे कहा, “बीटेक ग्रेजुएट्स ने भी इंस्टीट्यूट में चल रहे प्लेस्मेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए 13.4 लाख से लेकर 18.8 लाख तक का शानदार सलाना पैकेज हासिल किया.” इस कन्वोकेशन समारोह के मुख्य अतिथि जीवी प्रसाद के मुताबिक आईआईआईटी हैदराबाद का शनिवार को 16वां कन्वोकेशन समारोह था. इसमें 473 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस कन्वोकेशन समारोह में 84 स्टूडेंट्स रिसर्च के थे, जिनमें 16 छात्र पीएचडी के थे. आईआईआईटी हैदराबाद के गवर्निंग काउंसिल के प्रमुख प्रो. राज रेड्डी ने इस कन्वोकेशन समारोह की अध्यक्षता की.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI