इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIMA) ने अपने एक वर्षीय फुलटाइम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स (PGPX)के लिए रिकॉर्ड संख्या में प्लेसमेंट दर्ज की है. महामारी के बावजूद  137 छात्रों में से119 को प्लेसमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑफर मिले हैं जबकि  17 को अपने दम पर ऑफर मिले और 1 ने एंटरप्रेन्योरशिप को लिया.
कुल 120 फर्म कैंपस प्लेसमेंट में हुई थी शामिल


इस साल की कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 120 फर्मों ने भाग लिया था  जो वर्चुअली आयोजित की गईजिसमें पीजीपीएक्स ग्रेजुएट्स को सीईओ से लेकर विभाग के हेड तक विभिन्न रोल ऑफर किए गए. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी फर्म इस साल 37 प्रतिशत बैच की भर्ती करके सबसे बड़े रिक्रूटर के रूप में उभरी हैं. इसके बाद हेल्थकेयरबीएफएसआई और कंसल्टिंग सेक्टरों में क्रमश: 13 फीसदी12 फीसदी और 10 फीसदी छात्रों की भर्ती हुई है.


ये टॉप कंपनियां हुई भर्ती प्रक्रिया में शामिल
टॉप रिक्रूटर्स में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, एमआईटी ग्रुपIndigene, वन फिट प्लस, मास्टरकार्ड, एसएपी इंडिया, एल एंड टी इंफोटेक जैसे गलोबल दिग्गज शामिल थेजिन्होंने CEO से लेकर ऑपरेशंस मैनेजर्स तक के पदों को ऑफर किया.
IIMA
 से टैलेंट को जॉब ऑफ करने वाले अन्य नियोक्ताओं में फिनआईक्यूआरएमएसआईअवतार.मीकेईसी इंटरनेशनलजेनपैक्टमैटर मोटर वर्क्सएक्सिस बैंकएनआईएसजीफाल्कनरीपर्सिस्टेंट सिस्टमइलास्टिक रनएनईसीअवलाराफारेईडेसीमल टेक्नोलॉजीजप्रवाइग डायनेमिक्स शामिल हैं. इनके अलावा गुजरात गैस, फ्लिपकार्ट, आईसीआईसीआई बैंक, वर्नाकुलर.एआई, सिटीबैंकब्रिजी2आई एनालिटिक्सएकनीति इंडियाअरेटे एडवाइजर्सअग्निकुल कॉसमॉसअग्रवाल फैबटेक्सआरती इंडस्ट्रीजएमआईटी ग्रुप सहित कई अन्य कंपनियां भी कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हुई.


प्लेसमेंट वर्चुअल मोड में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ
प्लेसमेंट कमेटी के चेयरपर्सन अंकुर सिन्हा ने कहा, “2020 में कोविड  ने सभी संगठनों और प्रक्रियाओं को बाधित कर दिया, जिसके बाद महामारी के बावजूद  संस्थान में प्लेसमेंट आसानी से वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया, हम अपने ग्रेजुएट्स को उनके करियर में बड़ी सफलता की कामना करते हैं."


ये भी पढ़ें


आज से दिल्ली के स्कूलों में लागू होगा 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च


JNVST Result 2021: जवाहर नवोदय विद्यालय 9वीं-11वीं कक्षा का रिजल्ट, प्रोविजनल लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI