CAT 2020 Admit Card Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की कैट परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – iimcat.ac.in.


कैट 2020 परीक्षा में इस साल करीब 2.27 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल की कैट परीक्षा 29 नवंबर को देशभर के 156 विभिन्न केंद्रों में आयोजित होगी. मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह परीक्षा खासा महत्व रखती है. इसमें सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को विभिन्न आईआईएम्स में एडमिशन मिलता है जहां से वे मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी एमबीए की डिग्री ले सकते हैं. लिखित परीक्षा के बाद अगला राउंड साक्षात्कार का होगा, जिसमें लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को ही बुलाया जाएगा.


कोरोना के कारण हुआ है परीक्षा में बदलाव –


इस साल कोरोना के कारण कैट परीक्षा 2020 के पैटर्न में बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा तीन घंटे की होती थी जिसे घटाकर इस साल दो घंटे कर दिया गया है. इसके साथ ही सेक्शनल टाइम ड्यूरेशन को भी कम किया गया है. अब सेक्शनल टाइम ड्यूरेशन घटाकर चालीस मिनट प्रति सेक्शन कर दी गई है. बाकी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –




  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी iimcat.ac.in पर जाएं.

  • यहां registered candidate login के अंतर्गत अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से एंटर करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Download CAT 2020 Hall Tickets, नाम का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट जरूर निकाल लें.


 

GATE 2021: एप्लीकेशन में बदलाव के लिए विंडो खुली, gate.iitb.ac.in पर करें सुधार

UPSC Mains Exam 2020: यूपीएससी मुख्य परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म हुआ रिलीज, जानें विस्तार से

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI