IIM CAT 2020 Admit Card To Release Tomorrow: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर संभवतः कल कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार कैट 2020 परीक्षा के उम्मीदवार कल शाम पांच बजे के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. याद रहे एडमिट कार्ड वही कैंडिडेट्स डाउनलोड कर पाएंगे जिन्होंने सफलतापूर्वक खुद को रजिस्टर कराया है. ऐसे कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालकर वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – iimcat.ac.in.


ये डिटेल्स होंगे कार्ड में –


कैट 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड में विभिन्न डिटेल्स दिए होंगे जैसे कैंडिडेट का नाम, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, फोटो एफिक्स करने का प्लेस, एग्जाम के दिन फॉलो किए जाने वाले इंस्ट्रक्शंस, सेशन अथवा टेस्ट टाइम, रिपोर्टिंग टाइम, रिफरेंस नंबर, इमेरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर, गूगल मैप लिंक आदि. ये तो थी एडमिट कार्ड की बात. इसके अलावा कैंडिडेट्स को परीक्षा वाले दिन अपने साथ जो जरूरी सामान ले जाना है, उसमें मुख्य है एक वैलिड फोटो आइडेंटिटी प्रूफ. इसके बिना और कैट एडमिट कार्ड 2020 की हार्डकॉपी के बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा वाले दिन सभी कैंडिडेट्स के लिए अनिवार्य है कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ, परीक्षा केंद्र जरूर ले जाएं.


कोविड के कारण करनी होंगी अलग तैयारियां –


वे कैंडिडेट्स जो इस साल की कैट परीक्षा 2020 दे रहे हों, वे इस बात का भी ख्याल रखें कि उन्हें कोविड के कारण परीक्षा के दौरान कुछ अतिरिक्त सावधानियां भी बरतनी होंगी. उन्हें अपनी हेल्थ और दूसरे इश्यूज के बारे में एक अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसमें यह होगा कि उन्हें उस समय पर कोई समस्या नहीं है. खासकर कोरोना से संबंधित. कैंडिडेट्स को अपने साथ यह अंडरटेकिंग भी कैरी करनी होगी.


कैट परीक्षा 2020, एक दिन में तीन स्लॉट्स में 29 नवंबर 2020 को कुल 156 टेस्ट सेंटर्स में आयोजित होगी. कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए जारी सभी गाइडलाइंस फॉलो करनी होंगी.


IBPS PO Recruitment 2020: एप्लीकेशन विंडो कल से होगी रीओपेन, 3517 पदों के लिए करना है अप्लाई

CBSE Board Exams 2021: क्लास 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रिलीज हुए फॉर्म, ऐसे करें अप्लाई

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI