IIM CAT 2020 Tomorrow: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर कल यानी 29 नवंबर को एमबीए कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा आयोजित करेगा. देशभर के विभिन्न बी स्कूल्स जिनमें आईएआईएम्स भी शामिल हैं, में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट कल सभी सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए कंडक्ट कराया जाएगा. मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स हर साल यह परीक्षा देते हैं.
इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट के लिए करीब 2,27,835 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. कल यह एग्जाम तीन सेशंस में होगा. कैट परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जो केवल इंग्लिश भाषा में कंडक्ट होती है.
कैट परीक्षा 2020 के लिए जरूरी गाइडलाइंस
- तीन सेशंस में होने वाली यह परीक्षा सुबह 8.30, दोपहर में 12.30 और शाम को 4.30 पर कंडक्ट होगी. कैंडिडेट्स को तीनों सेशंस के लिए क्रमशः 7 बजे, 11 बजे और 3 बजे सेंटर पहुंच जाना होगा.
- कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में फेस मास्क और गलव्स पहनकर जाना होगा साथ ही अपना हैंड सैनिटाइजर भी कैरी करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना है.
- एग्जाम सेंटर में एक साथ भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए हर कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर पहुंचने का टाइम स्लॉट एसाइन किया जाएगा. इसके संबंध में सूचना उन्हें उनकी रजिस्टर्ड आईडी या मोबाइल नंबर पर एक दिन पहले दे दी जाएगी.
- कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि एंड की भड़भड़ से बचने के लिए वे समय से सेंटर पहुंचें. परीक्षा के 15 मिनट पहले सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा.
- कैंडिडेट्स को तभी परीक्षा देने की परमीशन मिलेगी जब उनके पास अपने एडमिट कार्ड की फिजिकल कॉपी होगी साथ ही एक फोटो आइडेंटिटी प्रूफ भी होगा.
- एग्जाम हॉल में कोई भी ज्वैलरी या कपड़े पर लगा मेटल पीस लेकर जाना एलाऊ नहीं होगा. इसके साथ ही प्लेन सॉक्स और स्वेटर्स ही एलाऊ होंगे.
- वे कैंडिडेट्स जिनकी बॉडी में कोई मेटल इंप्लांट है या पेसमेकर आदि लगा है, उन्हें अपने साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी ले जाना होगा.
- परीक्षा के पहले कैंडिडेट्स को खुद को रजिस्टर कराना होगा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन कराना होगा और फोटो रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI