IIM CAT 2021: आवेदन फॉर्म भरते समय इन 7 गलतियों से बचने के लिए फॉलों करें ये Tips
IIM CAT 2021: CAT एप्लीकेशन फॉर्म भरने में अक्सर कुछ कैंडिडेट्स आम गलतियां कर देते हैं. कैट 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कोई गलती न करें इसलिए हम यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं.
![IIM CAT 2021: आवेदन फॉर्म भरते समय इन 7 गलतियों से बचने के लिए फॉलों करें ये Tips IIM CAT 2021: Follow these tips to avoid these 7 mistakes while filling the application form IIM CAT 2021: आवेदन फॉर्म भरते समय इन 7 गलतियों से बचने के लिए फॉलों करें ये Tips](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/13/1228575fdc5deaff0b05e8bfea31ec58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIM अहमदाबाद द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भारत के बेस्ट B-स्कूलों में एडमिशन लेने की प्लानिंग कर रहे सभी MBA उम्मीदवारों को CAT परीक्षा के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन भरकर ऑनलाइन जमा करना होगा. CAT 2021 का आवेदन फॉर्म केवल iimcat.ac.in पर उपलब्ध है और फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट किया जा सकता है. एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने का कोई अन्य तरीका नहीं है.
CAT 2021 के एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे
IIM अहमदाबाद कैट 2021 के एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर 2021 को जारी करेगा. लेकिन हॉल टिकट केवल उन उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे जो सफलतापूर्वक आवेदन करेंगे. इसलिए, यह जरूरी हो जाता है कि कैंडिडेट्स ने अपना आवेदन सही से भरकर जमा किया है. गौरतलब है कि आवेदन करने का तरीका जानना उतना ही जरूरी है जितना कि CAT 2021 के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानना. CAT एप्लीकेशन फॉर्म भरने में अक्सर कुछ कैंडिडेट्स आम गलतियां कर देते हैं. इसलिए कैट 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऐसी कोई गलती न करें इसलिए हम यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं.
1-निर्धारित फॉर्मेट में इमेज अपलोड करें
गलत तरीके से अपलोड की गई इमेज सबसे बड़ी गलतियों में से एक हैं, जिसके कारण CAT एप्लीकेशन फॉर्म को रिजेक्ट किया जा सकता है. फॉर्म में, उम्मीदवारों को एक फोटोग्राफ और साइन अपलोड करने होंगे. इन दोनों को स्कैन की गई इमेज के रूप में अपलोड किया जाना चाहिए. फोटो को पासपोर्ट आकार के रूप में 30 मिमी X 45 मिमी के डाइमेंशन के साथ अपलोड करना होगा. सिग्नेचर का डाइमेंशन 80mm X 35mm होना चाहिए. इन दोनों को .jpg या .jpeg में अपलोड किया जाना है और फाइल का आकार 80KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए. जो उम्मीदवार EWS/NC-OBC/SC/ST/PwD कैटेगरी के हैं, उन्हें एक सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. प्रमाण पत्र कैट 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को इसे पीडीएफ डॉक्यूमेंट के रूप में सेल्फ अटेस्ट और स्कैन कर अपलोड करना होगा.
2- फाइनल सबमिशन से पहले हर डिटेल को क्रॉस-चेक करें
IIM आमतौर पर एक फॉर्म करेक्शन विंडो भी ओपन करता है. हालांकि, सेफर साइड पर रहते हुए फॉर्म जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले उम्मीदवारों को नाम, ई-मेल आईडी, नंबर आदि की स्पेलिंग्स सहित सभी डिटेल्स को क्रॉस चेक जरूर करना चाहिए.
3- सावधानी से परीक्षा शहर का चयन करें
कैट 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म में, उम्मीदवारों को 6 परीक्षा शहरों का चयन करने का विकल्प मिलता है. उम्मीदवार केवल एक बार ही टेस्ट शहर का चयन कर सकते हैं.इसलिए उम्मीदवारों को सभी 6 ऑप्शन का सावधानीपूर्वक सेलेक्शन करना चाहिए. यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार ऑर्डर ऑफ प्रिफरेंस के आधार पर शहर के ऑप्शन को चुनें
4- परसेंटेज की सही कैलकुलेशन करें
कैट के आवेदन पत्र में, एकेडमिक क्वालिफिकेशन सेक्शन के अंडर उम्मीदवारों को कुल प्रतिशत कॉलम दिया जाता है. यहां, उम्मीदवारों को संबंधित परीक्षा में कुल प्रतिशत दर्ज करना होता है. परसेंटेज nnn.nn के रूप में दर्ज की जाती है. हालांकि बिंदु से पहले 3 एनएनएन हैं, लेकिन उम्मीदवारों को अपनी परसेंटेज उदाहरण के तौर पर 95.56% के की तरह दर्ज करनी चाहिए न कि 095.56%.
5- सही IIM प्रोग्राम का सेलेक्शन करें
आवेदन पत्र में, उम्मीदवारों को IIM प्रोग्राम का सेलेक्शन भी करना होता है. IIM कई कोर्स ऑफर करता है जैसे कि PGP, PGP- FABM, EPGP, PGP, PGP-ABM, पीजीपी-एसएम आदि हालांकि, सभी IIM सभी पाठ्यक्रमों की पेशकश नहीं करते हैं. इसलिए, IIM के लिए बेतरतीब ढंग से आवेदन करने के बजाय, सही प्रोग्राम का का चयन करना सुनिश्चित करें.
6- दो बार फीस का भुगतान न करें
कई बार आवेदन करते समय बैंक से शुल्क काट लिया जाता है लेकिन रसीद नहीं बनती है. ऐसा होने पर दो बार शुल्क का भुगतान न करें. इस मामले में, एक सप्ताह प्रतीक्षा करें. राशि वापस जमा की जानी चाहिए. हालांकि, अगर इसे क्रेडिट नहीं किया जाता है, तो बैंक से संपर्क करें.
7- समय सीमा समाप्त होने से पहले फॉर्म भरें
पूरे आवेदन फॉर्म को एक बार में भरने की जरूरत नहीं है. हालांकि, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि फॉर्म और शुल्क अंतिम तिथि से पहले जमा कर दिए जाएं. इस साल रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर, 2021 को शाम 5:00 बजे तक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना PGECET 2021 एग्जाम 11 से 14 अगस्त के बीच होगा, 5 अगस्त से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
NEET UG 2021: एनटीए ने NEET UG परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई, जानें नया शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)