IIM CAT 2021: मिनिमम मार्क्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हटाया गया, नई गाइडलाइन्स जारी
IIM अहमदाबाद ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव किया है, साथ ही CAT 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक को भी हटा दिया है.
IIM अहमदाबाद ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव किया है. इसके साथ ही कैट समिति ने एग्जाम में उपस्थित होने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक प्रतिशत को भी हटा दिया है. IIM अहमदाबाद द्वारा कैट पात्रता मानदंड में किए गए बदलाव के अनुसार बैचलर कोर्सेज के लिए पिछले दो वर्षों में से किसी एक में "अवार्ड ऑफ मार्क्स" सर्टिफिकेट के बजाय "प्रमोटेड / पास" वाले उम्मीदवार आवेदन पत्र में "प्रमोटेड या पास" ऑप्शन दर्ज कर सकते हैं. यह उम्मीदवार को कैट 2021 आवेदन पत्र को पूरा करने और जमा करने की अनुमति देगा. यह पात्रता छूट उन फाइनल ईयर के छात्रों पर भी लागू होती है, जिन्हें “ अवार्ड्स ऑफ मार्क्स" सर्टिफिकेट मिलता है.
बता दें कि यह अपवाद केवल उन आवेदकों के लिए उपलब्ध है जो इस वर्ष स्नातक की डिग्री पूरी कर रहे हैं या फाइनल ईयर के बैचलर प्रोग्राम (स्नातक वर्ष - 2021 और 2022) में हैं.
विश्वविद्यालयों ने "पदोन्नति / पास" प्रमाण पत्र जारी किए हैं
संस्थान के अनुसार, पिछले दो वर्षों में, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने महामारी के कारण छात्रों के इवैल्यूएशन के लिए असेसमेंट क्राइटेरिया में बदलाव किया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी और छात्रों को पदोन्नत किया गया था, विश्वविद्यालयों ने "अवार्ड्स ऑफ मार्क्स" प्रमाण पत्र के बजाय "पदोन्नति / पास" प्रमाण पत्र जारी किए हैं.
कैट सेंटर को उनके बैचलर प्रोग्राम के पिछले दो वर्षों में दिए गए "पदोन्नति / पास" प्रमाण पत्र के कारण उम्मीदवारों से उनकी उम्मीदवारी के संबंध में कई प्रश्न प्राप्त हुए, इसलिए, समिति ने कैट 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ अपवाद पेश किए हैं.
मिनिमम परसेंटेज ऑफ मार्क्स को भी हटाया गया है
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण देश भर की विभिन्न यूनिवर्सिटी द्वारा अपनाए गए विभिन्न मूल्यांकन पैटर्न पर विचार करते हुए, कैट समिति ने कैट 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक (45 प्रतिशत और 50 प्रतिशत) को भी हटा दिया है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "यह घोषणा केवल कैट 2021 लिखने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर लागू है. उम्मीदवारों को संबंधित संस्थान की स्पेसिफिक एडमिशन पॉलिसी को देखने और उन्हें फॉलो करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI