CAT 2021 Mock Test Preparation Strategy : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद 27 अक्टूबर  2021 को CAT 2021 का एडमिट कार्ड जारी करेगापरीक्षा  28 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. चूंकि CAT परीक्षा की तैयारी में काफी कम समय बचा है ऐसे में उम्मीदवारों को अब पूरे फोकस के साथ एग्जाम की तैयारी में जुट जाना चाहिए. इसलिए उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करने चाहिए. उम्मीदवार ध्यान रखें कि पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों की तरहकैट के मॉक टेस्ट भी बहुत ही यूजफुल रिसोर्सेज हैं जिनकी सिफारिश हर टॉपर द्वारा की जाती है हालांकिसवाल यह है कि कैट 2021 मॉक टेस्ट का उपयोग स्ट्रैटिजिकली कैसे करेंचलिए यहां जानते हैं


ज्यादा से ज्यादा कैट 2021 मॉक टेस्ट ढूंढे
बता दें कि इसके लिए उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा कैट 2021 मॉक टेस्ट ढूंढने होंगे. ये ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से उपलब्ध हैं. चूंकि कैट एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हैइसलिए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना बेहतर है. सेक्शन के साथ-साथ फुल मॉक टेस्ट लें और एनालाइज करें कि किस सेक्शन में ज्यादा काम करने की जरूरत है. साथ ही उन मॉक टेस्ट को चुनेंजिनके अंत में आंसर की और रिजल्ट की घोषणा की जाती है. यह तैयारी की स्थिति की एक क्लियर पिक्चर देगा.


क्वांट सेक्शन में स्पीड पर दें ध्यान
एक्सपर्ट्स के अनुसारकैट पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र या मॉक को हल करते समयउम्मीदवार खुद को एग्जाम डे के लिए तैयार कर सकते हैं. सिर्फ LRDI प्रश्न को देखने में ज्यादा समय न लगाएं बल्कि उन्हें हल करना शुरू करेंक्वांट सेक्शन मेंस्पीड मायने रखती हैइसलिए उम्मीदवार उन सब्जेक्ट्स से शुरू कर सकते हैं जो मजबूत हैं. साथ ही किसी भी प्रश्न पर ज्यादा समय न लगाएं.


अंग्रेजी भाषा के लिए खुद को करें तैयार
VARC में एक पैसेज को पढ़ने का तरीका बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसे एक साथ एक छोटे स्ट्रक्चर में तोड़ने का प्रयास करें. कैट 2021 की तैयारी इस तरह से की जानी है कि उम्मीदवार मुश्किल अंग्रेजी भाषा के लिए भी तैयार हो क्योंकि कैट में अंग्रेजी का लेवल काफी कठिन है. शुरुआत में रोज कम से कम 3-4 RC के प्रश्न हल करेंधीरे-धीरे क्वालिटी बढ़ाएंध्यान रखें कि केवल सभी प्रश्नों को हल करने के साथ ही ज्यादा एक्यूरेट प्रश्नों को हल करना जरूरी है.


मॉक टेस्ट को सावधानी से एनालाइज करें
मॉक टेस्ट का बहुत सावधानी से एनालाइज करें और एक डेटाबेस बनाएं जहां उम्मीदवार उन विषयों को सूचीबद्ध कर सकें जिनमें वे कम समय ले रहे हैं और वे विषय जहां वे अधिक समय ले रहे हैं. यह एक अच्छी प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रदान करेगा.


CAT परीक्षा IIMs द्वारा आयोजित की जाती है
बता दें कि कैट (CAT) परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) द्वारा आयोजित की जाती है जो भारत के शीर्ष संस्थान हैं. यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है और हर साल लाखों छात्रों द्वारा दी जाती हैलेकिन उनमें से कुछ ही इन IIMs में सेलेक्ट हो पाते हैंलेकिन उम्मीदवार IIMs के अलावा अन्य प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में भी एडमिशन ले सकते हैं.

बता दें कि कैट एक एंट्रेंस एग्जाम है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं. IIMs अहमदाबाद द्वारा इस साल कैट 2021 आयोजित किया जाएगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है. यह 159 शहरों में आयोजित की जाएगी. जिसमें तीन सेक्शन हैं क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड,  लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशनऔर वर्बल एबिलिटी और रीडिंग एबिलिटी.


ये भी पढ़ें


DU UG Admission 2021: डीयू स्पेशल कट-ऑफ 2021 आज होगी जारी, अब तक 68 हजार से ज्यादा छात्रों का हुआ दाखिला


NEET-PG Counselling 2021: सुप्रीम कोर्ट ने NEET-PG 2021 काउंसलिंग पर लगाई रोक, ये है बड़ी वज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI