IIM CAT 2022: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM बैंगलोर) के द्वारा इस साल 2022 में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर को शाम 5 बजे तक है. इच्छुक उम्मीदवार कैट परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर 27 नवंबर, 2022 को तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा 2022 (CAT 2022) आयोजित करेगा. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 07 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.


IIM CAT 2022: महत्वपूर्ण तारीखें 


कैट 2022 रजिस्ट्रेशन शुरू: 03 अगस्त, 2022
कैट 2022 रजिस्ट्रेशन समाप्त: 21 सितंबर, 2022
कैट 2022 एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख: 07 अक्टूबर, 2022
कैट 2022 परीक्षा तारीख: 27 नवंबर, 2022


IIM CAT 2022: आवेदन शुल्क


सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को कैट आवेदन शुल्क के रूप में 2,300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये का भुगतान करना होगा.


IIM CAT 2022: कैट परीक्षा पैटर्न


परीक्षण की अवधि 120 मिनट होगी. परीक्षा के तीन खंड होंगे. 


खंड I: मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ
खंड II: डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग
खंड III: मात्रात्मक क्षमता


प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को ठीक 40 मिनट दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को एक सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर देते समय एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में जाने की अनुमति नहीं होगी.


IIM CAT 2022: कैट परीक्षा केंद्र


कैट का आयोजन लगभग 150 शहरों में परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनकी पसंद के क्रम में किन्हीं छह टेस्ट शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा. 


IIM CAT 2022: कैट 2022 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन



  1. आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

  2. होमपेज पर उपलब्ध “New Candidate Registration” लिंक पर क्लिक करें 

  3. आप एक नए उपयोगकर्ता हैं, तो उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें 

  4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, सिस्टम-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके फिर से लॉग इन करें 

  5. नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी भरें 

  6. स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें 

  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

  8. कैट 2022 आवेदन पत्र जमा करें

  9. एक प्रिंटआउट लें.


ये भी पढ़ें-


REET Result 2022: इंतजार खत्म, आज थोड़ी देर में जारी होगा आरईईटी रिजल्ट 2022


UGC NET Exam Schedule: एनटीए ने यूजीसी नेट फेज 3 परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, देखें फुल डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI