CAT 2022 Registration: भारतीय प्रबंधन संस्थान  कैट 2022 (IIM CAT 2022) के आवेदन प्रक्रिया कल सुबह 10 बजे शुरू कर देगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाना होगा. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 14 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. आईआईएम कैट 2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को तीन सत्रों में होगा.  परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 अक्टूबर को जारी किए जाने की सम्भावना है.


आधिकारिक जानकारी के अनुसार छात्र को परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduate) पूरा करना चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग व्यक्तियों के लिए ये प्रतिशत 45 फीसदी रखा गया है. इस परीक्षा के परिणाम जनवरी माह के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की उम्मीदवार है. कैट 2022 स्कोर वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और केवल 31 दिसंबर 2023 तक मान्य होगा.


CAT 2022 Registration: आवेदन शुल्क
कैट (CAT 2022) के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के छात्रों को 1150 रुपये और अन्य सभी वर्ग के छात्रों को 2300 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


CAT 2022 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन



  • चरण 1: आवेदन करने के लिए छात्र सबसे पहले अधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर मौजूद CAT 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब छात्र आवेदन करने के लिए मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें.

  • चरण 4: इसके बाद छात्र अपना आवेदन सबमिट करें.

  • चरण 5: फिर छात्र अंतिम पेज को डाउनलोड कर लें.

  • चरण 6: अंत में छात्र फाइनल का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​Bank Bharti 2022: इस बैंक में निकली ऑफिसर के 19 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


​RCFL Recruitment 2022: आरसीएफएल में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI