CAT 2022 Registration Last Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वह iimcat.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे. जबकि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा.


कैट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी नंबर हासिल करने चाहिए. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों के लिए ये प्रतिशत 45 फीसदी रखा गया है. कैट परीक्षा के रिजल्ट जनवरी के दूसरे हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे. कैट 2022 (CAT 2022) का स्कोर केवल 31 दिसंबर 2023 तक ही मान्य होगा.


CAT 2022 Registration: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
कैट 2022 (CAT 2022) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है. इस परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग के छात्रों को 1150 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 2300 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


CAT 2022 Registration: इस तरह करें रजिस्ट्रेशन



  • चरण 1: कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होमपेज पर मौजूद CAT 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: फिर उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सभी डिटेल्स भरें.

  • चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करें.

  • चरण 5: अब छात्र अंतिम पेज को डाउनलोड कर लें.

  • चरण 6: आखिरी में छात्र फाइनल पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​Jobs 2022: महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड में निकली 330 पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


RITES लिमिटेड में निकली इंजीनियर पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI