IIM CAT Answer Key 2023 Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 यानी कैट 2023 परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है. वे उम्मीदवार जो इस साल की कैट परीक्ष में शामिल हुए हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं, चेक कर सकते हैं और अगर कहीं कोई गलती दिखती है तो उस पर आपत्ति भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – iimcat.ac.in.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
आईआईएम कैट परीक्षा 2023 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. इन्हें डालने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें इस बार की कैट परीक्षा में करीब 3.28 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था और 2.88 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे. इस बार की ओवरऑल अटेंडेंस की बात करें तो ये 88 परसेंट रही.
इस तारीख तक करें आपत्ति
आंसर-की के साथ ही इंस्टीट्यूट ने ऑब्जेक्शन करने के लिए भी फॉर्म उपलब्ध कराया है. वे कैंडिडेट जो किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए 8 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इसके पहले ऑब्जेक्शन कर दें वरना ये स्वीकार नहीं होंगे.
इन आसान स्टेप्स से करें चेक
- आईआईएम कैट परीक्षा 2023 की आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी iimcat.ac.in पर.
- यहां आपको आंसर-की लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- इन्हें डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
आंसर-की चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI