IIM To Close CAT 2024 Registration Today: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो तुरंत फॉर्म भर दें. आज यानी 20 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार कैट एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है. ये भी जान लें कि कैट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ चुकी है, आज बढ़ी हुई लास्ट डेट के तहत फॉर्म भरने का आखिरी मौका है. फॉर्म भरने के लिए आपको आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – iimcat.ac.in.
इतनी फीस देकर ये करें अप्लाई
कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2400 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1200 रुपये है.
जहां तक एलिजबिलिटी की बात है तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 के दिन किया जाएगा. जानते हैं एग्जाम पैटर्न से जुड़े जरूरी डिटेल.
यह भी पढ़ें: इसरो में निकली नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, चेक करें जरूरी डिटेल
कैट सिलेबस
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में तीन सेक्शन – वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वावांटिटेव एबिलिटी से कुल 66 सवाल आएंगे. अगर वेटेज की बात करें तो वर्बल एबिलिटी सेक्शन को 10, रीडिंग कम्प्रिहेंशन को 24, लॉजिकल रीजनिंग एंड डेटा इंटरप्रिटेशन को 30 और क्वावांटिटेव एबिलिटी को 34 वेटेज दिया गया है.
हर सेक्शन के लिए 40 मिनट
कैंडिडेट्स को हर सेक्शन को हल करने के लिए 40 मिनट दिए जाएंगे. वहीं पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को दस मिनिट अतिरिक्त मिलेंगे और वे 50 मिनट में एक सेक्शन हल कर सकते हैं. ये भी जान लें कि सभी सेक्शन सिस्टम से दिए होंगे. आप एक सेक्शन पूरा करने के बाद ही दूसरे में जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में निकली ये खास वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन, इतनी मिलेगी सैलरी
एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी
कैट परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले 5 नवंबर को जारी किया जाएगा. इसे भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए और अपडे्टस से वाकिफ रहने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
डिग्री और डिप्लोमा कोर्स होते हैं
कैट परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स केवल एमबीए में यानी मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन नहीं ले सकते बल्कि पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में भी प्रवेश ले सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट स्टडीज में एडमिशन लेने के लिए भी इस स्कोर का इस्तेमाल होता है.
यह भी पढ़ें: RPSC RAS भर्तियों के लिए शुरू हुए आवेदन, 733 पदों के लिए इस तारीख तक कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI