CAT Exam Answer Key 2022: अगर आप को कैट 2022 परीक्षा की आंसर की में कोई आपत्ति है तो आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय प्रबंधन संस्थान ने बीते दिनों IIM CAT 2022 परीक्षा की आंसर की जारी की थी. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इन आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है.


भारतीय प्रबंधन संस्थान ने कैट परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 को कराया था. जिसके बाद इसकी आंसर की जारी की गईं. जिन पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए मौका  1 दिसंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक ही उपलब्ध है. इस वर्ष परीक्षा के लिए लगभग 2.55 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से करीब 2.22 लाख उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार आईआईएम बैंगलोर कैट परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जनवरी माह के दूसरे हफ्ते में जारी करेगा. अभ्यर्थी अपना कैट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर देख सकेंगे. उम्मीदवारों को प्रति सवाल 1200 रुपये का भुगतान करना है.


ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति



  • स्टेप 1: आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आईआईएम कैट की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आईआईएम कैट 2022 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार की आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • स्टेप 5: उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आपत्ति दर्ज कराएं.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आंसर की पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 7: आखिर में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


यह भी पढ़ें-


Top 10 Women's College: ये हैं भारत में महिलाओं के टॉप 10 कॉलेज, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI