IIM CAT Exam 2020: देशभर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में प्रवेश के लिए आज कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT 2020) का आयोजन किया जा रहा है. ये एग्जाम तीन शिफ्टों में होगा. देशभर से सवा 2.27 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. आईआईएम इंदौर की ओर से कैट 2020 का आयोजन किया जा रहा है. एग्जाम सेंटर पर केंद्र पर पहुंचने से पहले आपको कोविड-19 के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखना चाहिए.


छात्रों के लिए जरूरी दिशानिर्देश




  • एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों को खास तौर से मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है. उन्हें साथ में गल्वस और हैंड सैनिटाइजर भी लाना होगा.

  • ये एग्जाम पहली पाली में आज सुबह 8:30 बजे से होगा. दूसरी पाली में दोपहर 12:30 बजे और तीसरी पाली की शाम 4:30 बजे शुरू होगा. छात्रों को एक से डेढ़ घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थर्मल स्कैनिंग और तलाशी का काम पूरा हो सके.

  • एग्जाम सेंटर में सभी उम्मीदवार सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे. उनकी एंट्री निर्धारित समय के अनुसार ही हो पाएगी. उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भेजे गए समय के अनुसार ही एंट्री मिलेगी.

  • एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी. छात्रों को एग्जाम देने की अनुमति तभी दी जाएगी जब उनके पास एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ होगा.

  • छात्रों को एडमिट कार्ड पहले ही ऑनलाइन जारी कर दिया गया था. उन्हें अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट A4 साइज के पेपर पर लेना है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपना पहचान पत्र भी रखना होगा.

  • एग्जाम सेंटर के भीतर मेटल ज्वेलरी, मोटे सोल के जूते, जेब वाली जैकेट या बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें. साथ ही मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैलकुलेटर, स्टेशनरी, घड़ी, वॉलेट और काला चश्मा भी नहीं पहन सकते हैं.

  • सभी उम्मीदवारों का थर्मो गन से बॉडी टेम्पेरेचर चेक किया जाएगा. बुखार, खांसी या सर्दी के लक्षण वाले उम्मीदवारों को अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की गई है.

  • एग्जाम हॉल में छात्र फिजिकल कीबोर्ड का इस्तेमाल न करें. वरना आपका सिस्टम लॉक हो सकता है.


मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए कैट परीक्षा खासा महत्व रखती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही देश के कई प्रतिष्ठित आईआईएम्स में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है. इसके माध्यम से वे एमबीए और अन्य पीजी स्तर के प्रोग्राम्स में एडमिशन पाते हैं. लिखित परीक्षा के बाद बारी आएगी ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की. तब जाकर कहीं कैंडिडेट का सेलेक्शन फाइनल होगा. कैट का स्कोर देश के लगभग सभी बड़े और छोटे मैनेजमेट संस्थान कंसीडर करते हैं. हालांकि कुछ अपवाद भी हैं.


ये भी पढ़ें-
UPPSC BEO Mains एडमिट कार्ड जारी, 6 दिसंबर की बीईओ परीक्षा के लिए जानें ये 5 जरुरी नियम


JEE Main व NEET 2021 सिलेबस में बदलाव संभव, NTA को शिक्षा मंत्रालय ने दी ये गाइडलाइंस-पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI