इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर (IIM) ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट IPMAT 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब IPMAT 2021 के लिए 31 मई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले लास्ट डेट 5 मई थी. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimidr.ac.in पर जाकर IPMAT 2021  के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


14 जून को कंप्यूटर बेस्ट मोड में आयोजित किया जाएगा IPMAT 2021


बता दें आईआईएम इंदौर 14 जून को कंप्यूटर बेस्ड मोड में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (IPMAT) आयोजित करेगा. IIM इंदौर का IPMAT शाम 4:30 से 6:30 बजे के बीच संचालित किया जाएगा.  IPMAT के शेड्यूल के मुताबिक स्टूडेंट्स 1 जून से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे.


IIM इंदौर IPMAT 2021 महत्वपूर्ण तिथियां:


आवेदन करने की लास्ट डेट-  31 मई 2021


IPMAT 2021 एडमिट कार्ड-  1 जून, 2021 को रिलीज़


IPMAT 2021परीक्षा की तारीख-  14 जून, 2021


IIM इंदौर IPMAT 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया:


आयु सीमा- उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 2001 या उसके बाद होना चाहिए.हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के तहत छात्रों को आयु सीमा में छूट दी गई है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार को 2019, 2020 में कक्षा 12 की परीक्षाएं पास होनी चाहिए या 2021 में उत्तीर्ण होनी चाहिए


मिनिमम परसेंटेज- अनारक्षित श्रेणियों के तहत उम्मीदवारों के कक्षा 10 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए.


आवेदन प्रोसेस


आवेदन करने के लिए IIM इंदौर की आधिकारिक वेबसाइट iimidr.ac.in पर जाएं यहां रजिस्ट्रेशन, और आईपीएमएटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर दें और भविष्य के लिए प्रिटआउट ले लें.  कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नजर रखें.


ये भी पढ़ें


IGNOU ने जुलाई 2021 साइकिल के लिए री-रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली, 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई


Manipur Recruitment 2021: MTS, स्टाफ नर्स और MO की पोस्ट के लिए निकली 374 वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI