IIM Indore Will Not Conduct Written Ability Test: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर हो रहे बहुत से चेंजेस में से एक नया चेंज आईआईएम इंदौर ने भी किया है. वहां की कमेटी ने इस साल रिटेन एबिलिटी टेस्ट (WAT) को सेलेक्शन प्रॉसेस से हटा दिया है. इस साल वहां एडमीशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स को आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित होने वाली यह परीक्षा नहीं देनी होगी. वे सीधे साक्षात्कार राउंड  के लिये उपस्थित हो सकते हैं.


इसमें भी खास बात यह है कि ये साक्षात्कार डिजिटली होंगे. यानी किसी कैंडिडेट को अपनी सुरक्षा से समझौता करते हुये वहां जाना नहीं होगा. आईआईएम ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि कोविड – 19 की वजह से हमारी मार्च 2020 की प्रवेश प्रक्रिया काफी बाधित हुयी है. चूंकि इन हालातों में रिटेन एबिलिटी टेस्ट कराना संभव नहीं इसलिये इस बार इस टेस्ट के नंबरों को स्टूडेंट्स को एडमीशन देते समय वेटेज नहीं दिया जाएगा.


कैट हो चुका है कंडक्ट –


संस्थान ने आगे कहा कि वे कैंडिडेट जो पर्सनल इंटरव्यू दे चुके हैं, उनके साथ भी यही नियम लागू होगा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एमबीए कोर्सेस या मैनेजमेंट संस्थानों में एडमीशन के लिये होने वाली प्रवेश परीक्षा कैट यानी कॉमन एडमीशन टेस्ट 2019 जनवरी में आयोजित हुआ था. हालांकि इसके बाद भी फाइनल सूची जारी नहीं हो पायी. क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को सभी आईआईएम्स द्वारा अलग-अलग आयोजित होने वाले रिटेन एबिलिटी टेस्ट को भी पास करना होता है, उसके बाद साक्षात्कार होता है. तब जाकर कैंडिडेट को उसके मन का आईआईएम आगे की शिक्षा के लिये मिलता है.


यह प्रक्रिया इस बार संपन्न नहीं हो पायी. इसी वजह से इस बार आईआईएम इंदौर ने कोरोना और लॉकडाउन से हुयी देरी में तेजी लाने के लिए रिटेन एबिलिटी टेस्ट न करवाने का फैसला लिया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कई आईआईएम्स में तो ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू कर दी गयी हैं. फिलहाल आईआईएम इंदौर ऑनलाइन इंटरव्यू कंडक्ट कराके एडमीशन प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिश कर रहा है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI