IPMAT 2020 Admit Card Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (IPMAT) 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल इस फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें आईपीएमएटी परीक्षा 2020 की संभावित परीक्षा तिथि 07 सितंबर 2020 बतायी जा रही है. फिलहाल यह तारीख तय की गई है जो भविष्य में बदलेगी या नहीं इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है. परीक्षा बताये गये टेस्ट सेंटर्स पर ऑनलाइन मोड में होगी. पहले यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होनी थी लेकिन कोविड की वजह से संस्थान ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इसे टाल दिया था. रिजल्ट देखने के लिए आपको अपनी आईडी और पासवर्ड डालना होगा जो रजिस्ट्रेशन के समय पर दिया गया था.


परीक्षा पैटर्न बदला है इस बार –


आईआईएम इंदौर ने आईपीएमएटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड तो रिलीज किया ही है साथ ही परीक्षा प्रारूप में भी कई बड़े बदलाव किए हैं. इस बाबत संस्थान ने एक नोटिस जारी करके विस्तार में जानकारी दी है. इसे देखने के लिए भी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. अगर कुछ मुख्य मोटे चेंजेस के बारे में बात करें तो वे इस प्रकार हैं. परीक्षा 120 मिनट की जगह 90 मिनट की होगी. इसके अलावा इस बार की परीक्षा में कैंडिडेट 60 अकों के प्रश्न आने की उम्मीद कर सकते हैं. यही नहीं आईआईएम इंदौर ने कोरोना के कारण टेस्ट सेंटर्स की संख्या भी बढ़ा दी है. पहले जहां 28 टेस्ट सेंटर बने थे वहीं अब इनकी संख्या बढ़ाकर 34 कर दी गई है. स्टूडेंट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.


AIIMS Result 2020: ऐम्स पीजी, एमएससी, बीएससी, पीएचडी आदि विभिन्न रिजल्ट घोषित

MPSC Exam 2020 हुए स्थगित, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कोविड के कारण लिया फैसला 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI