नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर ने एक नया प्लेसमेंट रिकॉर्ड कायम किया है. कॉलेज के प्लेसमेंट में एक स्टूडेंट को 89.25 लाख रुपए सलाना का ऑफर मिला है. यह ऑफर एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी की ओर से दिया गया है. पिछले साल का सबसे अधिक प्लेसमेंट ऑफर 63.45 लाख रुपए सलाना का था. इस बार का अधिकतम प्लेसमेंट ऑफर पिछले साल से 41 फीसदी अधिक है.


आईआईएम, इंदौर में प्लेसमेंट के लिए इस बार 200 कंपनियां आई थीं. इसमें 57 यहां पहली बार प्लेसमेंट में आई है. इस बार टॉप 50 जॉब जो कॉलेज में ऑफर किए गए हैं उसका औसत प्लेसमेंट 30.04 लाख रुपए है. वहीं, पूरे बैच की बात की जाए तो औसत सैलरी 20.79 लाख है जो कि पिछली बार 19.4 लाख रुपए था.


इस प्लेसमेंट में दो वर्षीय और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स दोनों के छात्र बैठे थे. प्लेसमेंट में कंसल्टिंग, फाइनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग विभाग में अधिकतर छात्रों को नौकरी लगी है. मुख्य कंपनियां जो प्लेसमेंट के लिए कॉलेज आई उनमें एक्सिस बैंक, डेलॉइट, मारुति सुजुकी, आईटीसी, डाबर, डालमिया ग्रुप आदि प्रमुख हैं.


यह भी पढ़ें-

ONGC में 4 हजार पदों पर मेरिट के आधार पर बहाली, जल्द करें आवेदन

इंडियन नेवी में परमानेंट और शॉर्ट सर्विस कमीशन के दर्जनों पदों पर बहाली, जल्द करें आवेदन

पहले प्रेमी के साथ मिल कर पति को मारा, फिर दोनों ने कर ली आत्महत्या

देखें वीडियो-

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI