IIM Jammu Recruitment 2021 : अगर आप एजुकेशन फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) जम्मू ने नन फेकल्टी (Non Faculty) पोस्ट के लिए 6 पद की वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आईआईएम जम्मू (IIM Jammu) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
6 पोस्ट के लिए है भर्ती
इंस्टिट्यूट ने वैकेंसी को लेकर जो विज्ञापन निकाला है, उसमें 6 पदों के लिए भर्ती की बात कही गई है. इसमें वेब डिजाइनर के लिए 1 पोस्ट, अकाउंटेंट के लिए 1 पोस्ट, जूनियर इंजीनियर के लिए 1 पोस्ट, ऑफिस असिस्टेंट के लिए 1 पोस्ट और हॉस्टल सुपरवाइजर (फीमेल) के लिए 1 पोस्ट शामिल है.
ये होनी चाहिए योग्यता
सभी पदों के लिए कुछ जरूरी योग्यता का निर्धारण भी किया गया है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया है. किस पद के लिए क्या योग्यता चाहिए, इसके लिए आप डिटेल्स में इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं. Detailed Notification
इस तरह होगी चयन प्रक्रिया
लेवल 8 और उससे ऊपर के पदों के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उसी आधार पर सेलेक्शन होगा. वहीं लेवल 6 और उससे नीचे के पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.
आवेदन के लिए देनी होगी इतनी फीस
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के दौरान इच्छुक उम्मीदवार को 590 रुपये फीस देनी होगी. ये फीस ऑनलाइन देनी होगी. फीस भरने के बाद उसका रेफरेंस नंबर और पेमेंट रिसिप्ट भी अपलोड करना होगा. SC/St/DAP उम्मीदवारों को ऐप्लिकेशन फीस नहीं देना होगी.
इस तरह करें अप्लाई
इस वैकेंसी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आपको इसके लिए इंस्टिट्यूट की वेबसाइट iimj.ac.in पर जाना होगा. वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करके बाकी डिटेल्स भरें.
ये है आखिरी तारीख
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2021 है. ऐसे में आप समय रहते आवेदन कर दें.
ये भी पढ़ें
DU Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी का अहम फैसला, वीर सावरकर और सुषमा स्वराज पर रखे जाएंगे नए कॉलेज के नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI