CAT 2023: IIM लखनऊ आयोजित करेगा इस बार की परीक्षा, नोटिस जारी होने को लेकर क्या है अपडेट, पढ़ें
IIM CAT 2023: एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन आईआईएम लखनऊ द्वारा किया जाएगा. नोटिस इस तारीख तक रिलीज होने की संभावना जतायी जा रही है.
![CAT 2023: IIM लखनऊ आयोजित करेगा इस बार की परीक्षा, नोटिस जारी होने को लेकर क्या है अपडेट, पढ़ें IIM Lucknow to conduct CAT 2023 Exam notice may release by 31 july know exam date eligibility and other details CAT 2023: IIM लखनऊ आयोजित करेगा इस बार की परीक्षा, नोटिस जारी होने को लेकर क्या है अपडेट, पढ़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/d32b7140e027ae79fd506ea43187faf61690263553735140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIM Lucknow To Conduct CAT 2023: देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में खासकर आईआईएम में एमबीए/पीजीपी कोर्स में प्रवेश के लिए इस साल की कैट परीक्षा का आयोजन आईआईएम लखनऊ द्वारा किया जाएगा. इसी के साथ कॉमन एडमिशन टेस्ट के नोटिस रिलीज होने का इंतजार भी तेज हो गया है. इस बारे में संस्थान ने अभी कोई पक्की जानकारी नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार का कैट परीक्षा का नोटिस 31 जुलाई 2023 तक रिलीज हो सकता है. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – iimcat.ac.in.
मैनेजमेंट कोर्स के लिए है प्रतिष्ठित एग्जाम
देश के रेप्यूटेटेड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए कैट स्कोर की जरूरत पड़ती है. इसे पास करने के बाद मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया जा सकता है. ये डिप्लोमा या डिग्री कुछ भी हो सकता है. देश के 1200 टॉप बी-स्कूल मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैट के स्कोर को मान्यता देते हैं. सभी आईआईएम के अलावा इन्हें एमडीआई गुरुग्राम, एसपीजेआईएमआर, आईएमटी, एफएमएस वगैरह में एडमिशन मिलता है.
परीक्षा के बारे में डिटेल पढ़ें यहां
कैट परीक्षा 2023 का नोटिस अभी रिलीज नहीं हुआ है पर ऐसी संभावना है कि इस महीने के अंत तक नोटिस जारी किया जा सकता है. कैट परीक्षा तीन सेशन में 154 शहरों में आयोजित की जा सकती है. हालांकि ये जानकारी सांकेतिक है जिसमें बदलाव संभव है और नोटिस आने के बाद ही पक्की तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.
एग्जाम हमेशा की तरह दो घंटे का होगा और ऐसी आशा है कि इस बार कैट एग्जाम में करीब ढ़ाई लाख तक कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल की बैचलर डिग्री ली हो. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए किया है वे भी जरूरी प्रतिशत होने पर अप्लाई कर सकते हैं. बैचरल डिग्री के फाइनल ईयर में जो छात्र हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: RBI ग्रेड बी एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)