नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने शुक्रवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की आंसर-की रिलीज कर दी. कैट का एग्जाम 24 नंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया गया था. जिन उम्मीवारों ने ये परीक्षा दी थी वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं.

आपको बता दें कि इस साल कैट के लिए करीब 2.44 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे. इसकी परीक्षा देश के अलग-अलग 356 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. खबर ये भी है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 3,000 से ज्यादा आवेदन आए थे. इस परीक्षा का परिणाम जनवरी 2020 के दूसरे हफ्ते तक आ सकता है.

कैट परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार आईआईएम दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रवेश ले सकते हैं. कैट की परीक्षा में सफल उम्मीदवार बिजनेस मैनेजमेंट के लिए एडमिशन लेंगे.

आंसर की देखने की पूरी प्रक्रिया-

सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
इसके बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट पर क्लिक करके लॉग इन करें.
उसके बाद अपना आईडी और पासवर्ड डालें.
आपको आंसर-की दिख जाएगी.
आप इस आंसर-की को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली: नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू, फॉर्म भरने से पहले इन चंद बातों का रखें खयाल

फीस वृद्धि के खिलाफ JNU के छात्रों का प्रदर्शन जारी, कल HRD मिनिस्ट्री के सामने करेंगे प्रदर्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI