IIM Rohtak ने घोषित किया IPMAT रिजल्ट 2020, ऐसे करें चेक
Indian Institute Of Management, Rohtak ने Integrated Programme In Management Aptitude Test (IPMAT) का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
![IIM Rohtak ने घोषित किया IPMAT रिजल्ट 2020, ऐसे करें चेक IIM Rohtak Declares IPMAT 2020 Results Check Online IIM Rohtak ने घोषित किया IPMAT रिजल्ट 2020, ऐसे करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/17011230/result1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIM Rohtak Declares IPMAT Result 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल यह परीक्षा दी हो वे आईआईएम रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – iimrohtak.ac.in. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें आईआईएम रोहतक द्वारा आईपीएमएटी परीक्षा संस्थान के पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है. वे स्टूडेंट्स जिनका इस लेवल पर सेलेक्शन हो गया है, वे अब परीक्षा के अगले चरण की तैयारी कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
आईपीएमएटी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आईआईएम रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट यानी iimrohtak.ac.in पर जाएं.
- वहां होमपेज पर यह लिंक तलाशें – ‘IPMAT 2020 SHORTLISTING Of PI’ और इस पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां लिखा होग ‘Click here’.
- इस पर क्लिक करें और जो भी जानकारियां आपसे मांगी जा रही हों, उन्हें सही-सही भर दें.
- सारी इंफॉर्मेशन डालने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और चाहें तो उसका एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
इस परीक्षा में पास कैंडिडेट्स को अब पर्सनल इंटरव्यू के लिए जाना होगा. पीआई राउंड की तारीखें अभी जारी नहीं हुई हैं पर ऐसी उम्मीद है कि ये तारीखें भी जल्द ही घोषित होंगी. आईपीएमएटी लिखित परीक्षा 15, 17 और 19 मई 2020 को आयोजित हुई थी. यह परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म में संपन्न हुई थी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.
AKTU Exam 2020: एकेटीयू में फाइनल ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ चेंज, ये है रिजाइज्ड टाइम टेबल UPPCL ARO Recruitment 2020: यूपी में सहायक समीक्षा अधिकारी की निकली वैकेंसी, स्नातक कर सकते हैं अप्लाईEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)