IIM Rohtak: 19 जून 2021 को होगा इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट, जानें एग्जाम पैटर्न
भारतीय प्रबंधन संस्थान IIM रोहतक, 19 जून 2021 को इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित करने जा रहा है. इस टेस्ट में आवेदक की कई योग्यताओं को जांचा जाएगा. बता दें कि इस टेस्ट में मल्टीपल ऑब्जेक्टिव टाइप प्रशन पूछें जाएंगे. ध्यान रहे कि गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक (IIM रोहतक) 19 जून को इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित करेगा. एप्टीट्यूड टेस्ट में आवेदक की अंग्रेजी में योग्यता, लॉजिकल रिजनिंग और एप्टीट्यूड की जांच की जाएगी. IPM एप्टीट्यूड टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा और इसमे तीन सेक्शन शामिल होंगे - क्वांटिटेटिव एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एबिलिटी.
निगेटिव मार्किंग भी होगी
IPM एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. हर सेक्शन में 40 क्वेश्चन होते हैं और इस प्रकार कुल प्रश्नों की संख्या 120 होती है.हर प्रश्न चार अंक का होगा. सही उत्तर के लिये प्रति प्रश्न चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिये माइनस वन मार्क का प्रावधान है यानी निगेटिव मार्किंग है.आईआईएम रोहतक की वेबसाइट पर एक बयान के मुताबिक IPM एप्टीट्यूड टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर, स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. ऑनलाइन पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) के लिए कॉल की घोषणा जुलाई 2021 के तीसरे सप्ताह में की जाएगी.
ये होगा पर्सनल इंटरव्यू का क्राइटेरिया
पर्सनल इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को उनके एकेडेमिक्स, जनरल अवेयनेस और कम्यूनिकेशन स्किल के आधार पर आंका जाएगा. IPM पर्सनल इंटरव्यू अस्थायी रूप से जुलाई के चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाना है.
प्रवेश के लिए मेरिट सूची का होगा ये आधार
बता दें कि IIM रोहतक में इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मेरिट सूची आईपीएम एप्टीट्यूड टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और कक्षा 10वीं व 12वीं की पिछली एकेडेमिक परफॉरमेंस के वेटेज पर आधारित होगी. आईपीएम एप्टीट्यूड टेस्ट स्कोर में 45 प्रतिशत वेटेज शामिल होगा, व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों में 15 प्रतिशत वेटेज और पिछले एकेडेमिक्स का 40 प्रतिशत होगा.
ये भी पढ़ें
ICSI CS Exam 2021: आईसीएसआई ने CS परीक्षा स्थगित की, कोविड-19 के कारण हुआ फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI