IIM Rohtak IIPM Aptitude Test To Be Conducted On 21 May: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रोहतक ने फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट टेस्ट 2020 की तारीख डिक्लेयर कर दी है. ताजा जानकारी के अनुसार यह परीक्षा
21 मई 2020 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से मैनेजमेंट के पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिये कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाता है. जैसा की हम जानते ही हैं कि देशभर के आईआईएम संस्थान मैनेजमेंट के क्षेत्र में खास स्थान रखते हैं. यहां चयन होना और यहां से शिक्षा लेना आसान नहीं लेकिन एक बार पढ़ाई पूरी हो जाने पर इन संस्थानों के कैंडिडेट्स को कंपनियां हाथों-हाथ लेती हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिये आईआईएम से कोर्स करना हमेशा प्राथमिकता सूची में होता है. इन तारीखों की सूचना संस्थान द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर दिये नोटिस में उपलब्ध है. नोटिस देखने के लिये आप आईआईएम रोहतक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है
www.iimrohtak.ac.in.
परीक्षा प्रारूप –
आईआईएम रोहतक आईपीएमएटी 2020 परीक्षा 2 घंटे की होती है जो कंप्यूटर आधारित होती है. परीक्षा में तीन प्रमुख सेक्शंस, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एबिलिटी से प्रश्न आते हैं. हर सेक्शन में 40 क्वेश्चन होते हैं और इस प्रकार कुल प्रश्नों की संख्या 120 होती है.
एग्जाम में सेक्शनल टाइम लिमिट भी होती है. अगर प्रश्नों के प्रकार की बात करें तो प्रश्न एमसीक्यू टाइप यानी बहुविकल्पीय होते हैं. हर प्रश्न चार अंक का होगा. सही उत्तर के लिये प्रति प्रश्न चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिये माइनस वन मार्क का प्रावधान है यानी निगेटिव मार्किंग है.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि लॉकडाउन के चलते कुछ समय पहले इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई थी. कैंडिडेट्स को सुविधा दी गई थी कि वे 04 मई 2020 तक इस परीक्षा के लिये आवेदन कर सकें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI