IIMC Admission 2022: आईआईएमसी में दाखिला लेने के लिए अब 4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
IIMC Admission: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. अब छात्र संस्थान में दाखिला लेने के लिए 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
Date Extended For IIMC Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जो उम्मीदवार अभी तक संस्थान में दाखिला लेने के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वह अब चार जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. पहले यह तारीख 18 जून थी. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक साइट https://cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन में इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत छात्रों को प्रवेश मिलेगा. संस्थान से अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 'सीयूईटी पीजी' परीक्षा पास करनी होगी. जिन छात्र-छात्राओं द्वारा सीयूईटी का आवेदन पत्र भर दिया गया है और उन्होंने आईआईएमसी का चुनाव नहीं किया है. वह छात्र 6 से 8 जुलाई के बीच करेक्शन विंडो खुलने पर संस्थान के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी. इन कोर्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आईआईएमसी की आधिकारिक साइट www.iimc.gov.in पर मौजूद हैं.
ये करें आवेदन
जिन छात्र-छात्राओं ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक किया है, वह आईआईएमसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर के छात्र भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के छात्र-छात्राओं की उम्र अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए. हालांकि सरकारी मानदंडों के अनुसार ओबीसी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी.
BEL Jobs 2022: बीईएल में निकली इस पद पर भर्ती, 55 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI