IIMC Admissions 2020: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन या भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) अपने संस्थानों में दाखिले हेतु कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा को इस साल आयोजित नहीं करने का फैसला किया है. आईआईएमसी ने प्रवेश परीक्षा न कराने का यह फैसला देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस संस्थान में छात्रों का दाखिला प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर लिया जाता है. आईआईएमसी में जर्नलिज्म के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज कराए जाते हैं.


न्यूनतम योग्यता- छात्र को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.


इस साल आईआईएमसी ऐसे करेगा छात्रों का दाखिला- भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) ने एकेडेमिक ईयर 2020-21 में छात्रों के दाखिले के लिए इस साल प्रवेश परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है. प्रवेश परीक्षा आयोजित न कराने की स्थिति में संस्थान ने फैसला किया है कि इस साल दाखिले के लिए छात्रों को पहले उनके ग्रेजुएट, प्लस टू और 10वीं कक्षा की परीक्षा के प्राप्त अंकों पर 40:20:20 प्रतिशत वेटेज के आधार पर शार्ट-लिस्ट किया जाएगा.




इन्हीं शार्ट-लिस्ट किए गए छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद ही दाखिले के लिए चयनित छात्रों का रिजल्ट या रैंक लिस्ट जारी किया जाएगा. यह रिजल्ट या रैंक लिस्ट आईआईएमसी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. साथ ही चयनित छात्र को ईमेल भेजकर सूचित किया जाएगा.


आपको यहीं यह भी बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए संस्थान अपने 06 क्षेत्रीय केंद्रों के कुल 08 पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है.


आवेदन शुल्क- आईआईएमसी में आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के लिए 1,000/-रुपये और ओबीसी / एससी / एसटी के लिए 750/-रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. 


इम्पोर्टेन्ट डेट्स-




  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 28 जुलाई

  • आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 14 अगस्त 2020 शाम 5:00 बजे तक.

  • शार्ट लिस्ट की घोषणा- 31 अगस्त

  • ऑनलाइन इंटरव्यू की तारीख- 03 सितम्बर, 2020 के बाद.

  • रैंक लिस्ट की घोषणा- 10 सितम्बर, 2020.


महत्वपूर्ण लिंक्स- छात्र दाखिले से सम्बंधित पूरी जानकरी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI