IIMC Admissions 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन में दाखिला लेने के लिए जल्द करें अप्लाई
IIMC Admissions: इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. आईआईएमसी में दाखिले के लिए छात्र 19 अप्रैल तक पंजीकरण कर सकते हैं.
![IIMC Admissions 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन में दाखिला लेने के लिए जल्द करें अप्लाई IIMC Admissions 2023 apply till 19 april at cuet.nta.nic.in IIMC Admissions 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन में दाखिला लेने के लिए जल्द करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/0c26a9349905119da130e1fa60056c9b1680838436875349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIMC: अगर आप भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन में दाखिला लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. आईआईएमसी की ओर से पांच पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, यह प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित की जा रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 19 अप्रैल तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आईआईएमसी में पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी दाखिले मिलेंगे. दाखिले के लिए छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से होकर गुजरना होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इंग्लिश जर्नलिज्म, हिंदी जर्नलिज्म, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस, रेडियो एंड टेलिविजन, डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
हेल्पलाइन की लें मदद
दाखिला परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी पात्र हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने में छात्रों को किसी भी दिक्कत का सामना करना पड़े तो वह आईआईएमसी के हेल्पलाइन नंबर 11-26742920, 26742940, 26742960 पर संपर्क कर सकते हैं. छात्र मोबाइल नंबर 7838055420 के जरिए भी जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा छात्रों को व्हाट्सएप के जरिए भी मदद दी जाएगी. जिसके लिए उन्हें 7014551410 पर मेसेज भेजना होगा.
भाषाई पत्रकारिता में दाखिले के लिए अलग से परीक्षा
जो उम्मीदवार भाषाई पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स करने के इच्छुक हैं वह आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट iimc.gov.in पर जाकर आवेदन जल्दी कर सकेंगे. इस एग्जाम के जरिए उड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में दाखिला दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- GAIL में चल रही है भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)