नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आगामी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, एंट्रेंस टेस्ट (IIMC) 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimc.nta.ac.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.


पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए IIMC प्रवेश परीक्षा 2021 को 29 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी. बता दें कि एंट्रेंस एग्जा का परिणाम सितंबर में घोषित किया जाएगा.


IIMC प्रवेश परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, एंट्रेंस टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimc.nta.ac.in पर जाएं

  • एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें .

  • अब आवेदन संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें

  • ऐसा करने के बाद IIMC एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना एडमिट कार्ड  डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर जरूर रख लें.


IIMC  2021 एंट्रेंस एग्जाम राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है


बता दें कि IIMC  2021 स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. शेड्यूल के मुताबिक, IIMC 2021 की प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को होगी.


ये भी पढ़ें


TS LAWCET 2021: आज से तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शुरू, ये है एग्जाम डे की गाइडलाइन्स  


GSEB HSC Result 2021: गुजरात बोर्ड की 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम रिपीटर परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI