IIMC: आईआईएमसी को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, यूजीसी के इस फैसले से स्टूडेंट्स को होगा यह फायदा
IIMC: भारतीय भारतीय जनसंचार संस्थान को यूजीसी की ओर से 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा दिया गया है. इस फैसले के बाद अब स्टूडेंट्स को भी काफी फायदा होने वाला है.
![IIMC: आईआईएमसी को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, यूजीसी के इस फैसले से स्टूडेंट्स को होगा यह फायदा IIMC Indian Institute of Mass Communication Granted Deemed University UGC IIMC: आईआईएमसी को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, यूजीसी के इस फैसले से स्टूडेंट्स को होगा यह फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/14e995e2eb8987b5d0c13edd8a38f15f1706703656300349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIMC New Delhi Deemed to be University: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से भारतीय भारतीय जनसंचार संस्थान को 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा प्रदान किया गया है. इस दर्जे के साथ ही अब आईआईएमसी डॉक्टरेट सहित डिग्री प्रदान करने के लिए अधिकृत है. जिसे लेकर संस्थन में भी खुशी का माहौल है. इस बात की जानकारी भारतीय भारतीय जनसंचार संस्थान ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर भी की है.
एक्स पर अपनी पोस्ट पर भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) ने शिक्षा मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए लिखा है आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों को मानद विश्वविद्यालय घोषित करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद. इसके अलावा पोस्ट में आईआईएमसी जनसंचार क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध है.
A big thanks to the Ministry of Education for declaring IIMC New Delhi and its five regional centres as a Deemed to be University.
— Indian Institute of Mass Communication (@IIMC_India) January 31, 2024
IIMC is committed to giving its best to promote education, training, and research in mass communication.@EduMinOfIndia @ianuragthakur @dpradhanbjp
विशिष्ट श्रेणी के तहत दर्जा
ये दर्जा भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली (IIMC New Delhi) के साथ जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) में स्थित इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों को मिला है. भारतीय जनसंचार संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से विशिष्ट श्रेणी के तहत आईआईएमसी को 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा दिया गया है. आशय पत्र जारी होने के 3 साल के भीतर संस्थान कम से कम पांच पीजी विभाग शुरू करेगा. संस्थान प्रस्तावित पाठ्यक्रमों और अनुसंधान कार्यक्रमों के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम प्रस्तुत करेगा.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)