इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc बैंगलोर) ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) फॉर मास्टर ऑफ साइंस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 27 मई तक JAM 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र जमा करने के लिए JOAPS की आधिकारिक वेबसाइट joaps.iisc.ac.in पर जाएं. वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि,”JAM 2021 प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की डेडलाइन 27 मई तक बढ़ा दी गई है."


एप्लिकेशन प्रोसेस
JAM 2021 पर बेस्ड एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन http://joaps.iisc.ac.inपर 600 रुपये के नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क का भुगतान करके जमा किया जा सकता है(पेमेंट मोड के आधार पर  अतिरिक्त बैंक शुल्क भी लागू हो सकता हैं). JAM 2021 की मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवार ही प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल होंगे.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पीडीएफ फॉर्म में इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है.  
1- दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र
2- बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
3- सभी सेमेस्टर की मार्कशीट/  डिग्री


जनरल कैटेगिरी के लिए डॉक्यूमेंट्स
नेशनलिटी सर्टिफिकेट –बर्थ सर्टिफिकेट या वोटर आईडी या फर्स्ट पेज ऑफ पासपोर्ट या स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) या आधार कार्ड


अन्य डॉक्यूमेंट्स
1-ओबीसी-एनसीएल, ईडब्लयूएस, एससी, और एसटी आवेदकों के लिए कैटेगिरी सर्टिफिकेट
2- पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए PwD सर्टिफिकेट


इन डाक्यूमेंट्स को अटैच कर कैंडिडेट्स अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रेग्यूलर बेस पर विजिट करते रहें.


ये भी पढ़ें


NATA 2021 Second Test: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA 2021 सेकेंड टेस्ट स्थगित किया, 11 जुलाई को होगी परीक्षा


CBSE 12th Board Exam 2021:नेशनल काउंसिल ऑफ CBSE स्कूल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के Cancellation को लेकर कही ये बड़ी बात


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI