बिना GATE परीक्षा दिए IIT में ऐसे मिलेगा एडमिशन, कर पाएंगे ये कोर्स
GATE परीक्षा दिए बिना अब उम्मीदवार आईआईटी से पढ़ाई कर सकेंगे. आईआईटी कानपुर के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की तरफ से तीन कोर्स ऑफर किए गए हैं, जिनमें दाखिले के लिए गेट परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं है.
IIT Kanpur Admission: जो उम्मीदवार आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं उनके के लिए बेहद अच्छी खबर है. आईआईटी कानपुर की ओर से तीन ऐसे प्रोग्राम शुरू किए गए हैं, जिनमें एडमिशन लेने के लिए आपको GATE परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं है. ये कोर्स मास्टर्स डिग्री कोर्स, जोकि ऑनलाइन पढ़ाए जाएंगे. ई मास्टर्स प्रोग्राम में बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंसियल एनालिसिस और पब्लिक पॉलिसी कोर्स शामिल हैं. जो उम्मीदवार इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए इच्छुक हैं वह आधिकारिक साइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर रजिट्रेशन कर सकते हैं. पंजीकरण करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर रखी गई है.
क्या है जरूरी योग्यता
ये तीनों कोर्स इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की ओर से ऑफर किए हैं. पेशेवर उम्मीदवार अपने करियर को बिना ब्रेक दिए इन कोर्स को कर सकते हैं. ये कोर्स 1 से 3 साल की अवधि के बीच में पूरा हो जाएंगे. इन कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार को कम से कम 55% अंकों या 5.5/10 सीपीआई के साथ सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री (4 वर्षीय) या फिर मास्टर्स होना चाहिए. इसके अलावा न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है. संबंधित अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
कितनी है एप्लीकेशन फीस
इन कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि फीस से जुड़ी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक साइट के जरिए पा सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करते समय किसी भी समस्या के हल लिए उम्मीदवार +91-9154808260 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
कैसे होगा दाखिला
- इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवार को मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.
- फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
- इसके बाद उम्मीदवार डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- फिर आईआईटी की तरफ से उम्मीदवार के फॉर्म को चेक किया जाएगा.
- इसके बाद यदि जरूरत होगी तो सिलेक्शन टेस्ट होगा.
- उसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UPSC CDS II Result 2023: यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस II एग्जाम का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI