यहां तो स्टूडेंट्स की हो गई मौज, प्लेसमेंट में मिले 1.65 करोड़ तक के पैकेज
नवंबर 30 से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चले IIT BHU प्लेसमेंट में कुल 1010 छात्र-छात्राओं को 289 नामचीन कंपनियों में जॉब मिली. प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कुल 1506 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
IIT BHU प्लेसमेंट के फर्स्ट फेज में 1506 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से 1010 छात्रों को विभिन्न कंपनियों में जॉब का ऑफर मिला है. यह प्लेसमेंट ड्राइव IIT BHU में 30 नवंबर से शुरू हुई थी, जो 12 दिसंबर तक चली. इसमें IIT BHU के बीटेक, एमटेक और आईडीडी के छात्र शामिल हुए. अब प्लेसमेंट का सेकेंड फेज जनवरी 2025 से शुरू होगा, जिसमें बाकी स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं.
1010 छात्रों को 289 कंपनियों से मिला जॉब का ऑफर
IIT BHU से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर 30 से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चले IIT BHU प्लेसमेंट में कुल 1010 छात्र-छात्राओं को 289 नामचीन कंपनियों में जॉब मिली. प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कुल 1506 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. IIT BHU के प्लेसमेंट फर्स्ट फेज में अधिकतम पैकेज 1.65 करोड़ तो न्यूनतम 10 लाख रुपये सालाना देखा गया. इसमें 399 छात्र-छात्राओं को 87 नामी कंपनियों में जॉब ऑफर हुई. इन कंपनियों में गूगल, अमेजन, बजाज, अमेरिकन एक्सप्रेस, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, स्प्रिंकलर, जगुआर, लैंड रोवर, टाटा स्टील आदि शामिल हैं .
प्लेसमेंट के बाद खिल उठे छात्रों के चेहरे
पढ़ाई के बाद जिस तरीके से नतीजे को लेकर छात्रों में चिंता रहती है. वहीं, प्रोफेशनल डिग्री के बाद वर्तमान समय में खासतौर पर छात्रों पर अच्छी नौकरी के लिए अतिरिक्त दबाव भी रहता है. ऐसे में IIT BHU में पढ़ाई करते हुए जॉब की सिक्योरिटी मिलने के बाद छात्र बेहद खुश नजर आए. जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए सतीश धवन हॉस्टल में ही वॉर रूम तैयार किया था, जिसके माध्यम से कंपनियां द्वारा छात्रों से प्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन संपर्क किया गया. अब प्लेसमेंट का सेकेंड फेज जनवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा. इसमें पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टर से जुड़ी कंपनी छात्रों को जॉब का अवसर प्रदान करेंगी.
यह भी पढ़ें: इस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 54 लाख का पैकेज, इंटर्न्स की भी हुई चांदी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI