IIT Bombay Techfest: आईआईटी बॉम्बे का 16 से 18 दिसंबर 3 दिन का एक कार्यक्रम टेकफेस्ट मुंबई में हो रहा है. जिसमें फिनलैंड, नासा, गूगल, मैप, डीआरडीओ के लोग शिरकत कर ये लोग ज्ञान और तकनीक से करीब 2500 कॉलेजों के छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगे, जिनकी संख्या लाखों में होगी.
ताराजा हलोनें
फिनलैंड की 11वीं और पहली महिला राष्ट्रपति आईआईटी मुंबई के इस समारोह की खास मेहमानों में हैं ये छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगी. फिनलैंड में 2002 से 2012 तक राष्ट्रपति के पद पर रही हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद की दावेदारी भी की है.
फिनलैंड की 11वीं और पहली महिला राष्ट्रपति आईआईटी मुंबई के इस समारोह की खास मेहमानों में हैं ये छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगी. फिनलैंड में 2002 से 2012 तक राष्ट्रपति के पद पर रही हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद की दावेदारी भी की है.
कैथरीन लाइडर्स
नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर कैटरीन लाइडर्स का व्याख्यान भी टेकफेस्ट में होगा. लाइडर्स मानव अंतरिक्ष अन्वेषण और संचालन मिशन निदेशालय में सहयोग प्रशासक हैं. कैथरीन मानव अंतरिक्ष उड़ान को को लीड करने वाली पहली महिला थीं और आज भी मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रोग्राम को लीड कर रही हैं. फेस्ट में वे 2050 तक विश्व अंतरिक्ष के बारे में जानकारी देंगी.
नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर कैटरीन लाइडर्स का व्याख्यान भी टेकफेस्ट में होगा. लाइडर्स मानव अंतरिक्ष अन्वेषण और संचालन मिशन निदेशालय में सहयोग प्रशासक हैं. कैथरीन मानव अंतरिक्ष उड़ान को को लीड करने वाली पहली महिला थीं और आज भी मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रोग्राम को लीड कर रही हैं. फेस्ट में वे 2050 तक विश्व अंतरिक्ष के बारे में जानकारी देंगी.
महिंद्रा रेसिंग
Techfest में विजिट करने वाले सभी F1 लवर्स और ऑटोमोबाइल प्रेमियों को बता दें कि यह इवेंट महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई कार फॉर्मूला E M8 Electro Gen 2 की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
Techfest में विजिट करने वाले सभी F1 लवर्स और ऑटोमोबाइल प्रेमियों को बता दें कि यह इवेंट महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई कार फॉर्मूला E M8 Electro Gen 2 की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
लार्स राममुसेन
लार्स गूगल मैप्स के सह संस्थापक हैं. सिडनी में मैपिंग से संबंधित स्टार्टअप जिसे गूगल मैप्स को बढ़ाने के लिए खरीदा गया था where 2 technologies के लार्स सह संपादक भी हैं. लार्स फेसबुक के ग्राफ खोज प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग निदेशक रह चुके हैं. ये गूगल मैप्स को भी डील करते हैं.
लार्स गूगल मैप्स के सह संस्थापक हैं. सिडनी में मैपिंग से संबंधित स्टार्टअप जिसे गूगल मैप्स को बढ़ाने के लिए खरीदा गया था where 2 technologies के लार्स सह संपादक भी हैं. लार्स फेसबुक के ग्राफ खोज प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग निदेशक रह चुके हैं. ये गूगल मैप्स को भी डील करते हैं.
सुरेश प्रभु
भारत सरकार में पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी अपनी बात इस प्रोग्राम में रखेंगे. वह रेलवे से लेकर पर्यावरण बिजली और भारी उद्योग जैसे मंत्रालय देख चुके हैं. वे एनर्जी, वाटर और एनवायरनमेंट पर अपनी बात रखेंगे.
भारत सरकार में पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी अपनी बात इस प्रोग्राम में रखेंगे. वह रेलवे से लेकर पर्यावरण बिजली और भारी उद्योग जैसे मंत्रालय देख चुके हैं. वे एनर्जी, वाटर और एनवायरनमेंट पर अपनी बात रखेंगे.
ब्रह्मोस
वहीं, एक्सहिबिशन में दुनिया की पहली सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस देखने को मिलेगी. ये काफी हल्की लेकिन घातक मार करने वाली मिसाइल है. इसमें बूस्टर इंजन है. इस मिसाइल का वजह 200 से 300 किलोग्राम के बीच है.
वहीं, एक्सहिबिशन में दुनिया की पहली सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस देखने को मिलेगी. ये काफी हल्की लेकिन घातक मार करने वाली मिसाइल है. इसमें बूस्टर इंजन है. इस मिसाइल का वजह 200 से 300 किलोग्राम के बीच है.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI