वर्ल्ड रैंकिंग में IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली ने लगाई छलांग, जानिए JNU और DU का हाल
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली ने अपनी स्थिति में सुधार कर ऊंची छलांग लगाई है.वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के नामी गिरामी शैक्षणिक संस्थान जवाहर लाल नेहरू और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी जगह बनाई है.
QS World University Ranking: इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलोजी के नामी गिरामी भारतीय संस्थान IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली के लिए खुशखबरी है. IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली दुनिया के टॉप 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में जगह बनाने में सफल रहे हैं. टॉप 50 की लिस्ट में IIT बॉम्बे को 44वें जबकि IIT दिल्ली को 47वें नंबर पर रखा गया है.शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में जवाहर लाल नेहरू और दिल्ली विश्विविद्यालय ने भी जगह बनाई है.
वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 50 में IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली
पिछले साल के मुकाबले इस साल IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली ने लंबी छलांग लगाई है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की जारी रैंकिंग में IIT बॉम्बे को 44वें पायदान पर जगह मिली है. जबकि IIT दिल्ली ने 47वें नंबर पर जगह बनाने में सफलता पाई है. पिछले साल IIT दिल्ली 61वें नंबर था जबकि IIT बॉम्बे को 53वां स्थान मिला था. जवाहर लाल नेहरू और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी कला एवं मानविकी विषयों के क्षेत्र में सुधार किया है.
शिक्षा में सुधार करने पर JNU और DU को भी मिली जगह
भारत के अन्य विश्वविद्यालयों ने भी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपनी दावेदारी मजबूत की है. कला एवं मानविकी विषयों के क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को 162वें और दिल्ली यूनिवर्सिटी को 231वें स्थान पर रखा गया है. इस बार IIT खड़गपुर 86वें, आईआईटी मद्रास 88वें और IIT कानपुर 96वें स्थान पर है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आर्ट, डिजाइन से लेकर इंजीनियरिंग तक के अलग-अलग 50 विषयों को शामिल किया गया था. जिसके आधार पर लिस्ट तैयार कर दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की गई. इस बार भी रैंकिंग में अमेरिका और ब्रिटेन के शैक्षणिक संस्थानों का दबदबा बना रहा.
दिल्ली हिंसा: अब तक 531 FIR दर्ज, 1600 से ज्यादा लोग हिरासत में या गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड की वापसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI