IIT Bombay e-Yantra Innovation Challenge: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्बे ने समावेशी शहरी बुनियादी ढांचे के समाधान की तलाश के लिए ई-यंत्र इनोवेशन चैलेंज (eYIC 2022-23) लॉन्च किया है. ई-यंत्र एक रोबोटिक्स कार्यक्रम है जो युवा इंजीनियरों को टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करके समस्याओं को हल करने में मदद करता है. इस चैलेंज के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी तारीख 25 सितंबर 2022 है. जो टीम इस चैलेंज को जीतेगी उसे 1 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग मिलेगी. इसके अलावा दूसरी टीमों को 25 लाख के इनाम मिलेंगे.  इच्छुक टीमें eyic.e-yantra.org पर आवेदन कर सकती हैं.


ई-यंत्र इनोवेशन चैलेंज (eYIC) एक सालाना प्रतियोगिता है. ये प्रतियोगिता छात्रों की टीम को दुनिया की वास्तविक समस्याओं को हल करने और स्टार्टअप बनाने से पहले MOOCs के माध्यम से प्रशिक्षित करती है. इसे 2014 में शुरू किया गया था और पिछले कुछ सालों से हर साल करीब 2000 छात्र इस ई-यंत्र इनोवेशन चैलेंज में भाग लेते हैं.


इनोवेशन चैलेंज को चार चरणों में बांटा गया है. चरण 1 में प्रतिभागियों को थीम, विषय और टैक्नॉलॉजी के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है. इस चरण में एमओओसी और विशेषज्ञों द्वारा लाइव सत्रों के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है.  स्टेज 2 एक प्रोटोटाइप सेक्शन है जहां टीमें अपने प्रस्तावित समाधान का एक प्रोटोटाइप बनाने के लिए ई-यंत्र मेंटरशिप के तहत काम करती हैं. स्टेज 3 एक इनोवेशन स्प्रिंट है जहां ई-यंत्र एक इनक्यूबेटर के लिए एक पिच विकसित करने में मदद करता है. 


अंतिम चरण एक इंप्लीमेंटेशन स्प्रिंट है, जहां टीमें ई-यंत्र मेंटॉर के मार्गदर्शन में अपने प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (पीओसी) को रिफाइन करती है. ई-यंत्र आईआईटी बॉम्बे में फाइनल के लिए आईआईटी बॉम्बे में संसाधन, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन, और यात्रा भत्ता और बोर्डिंग / आवास प्रदान करता है. ई-यंत्र प्रोजेक्ट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा फंडेड है और आईआईटी बॉम्बे का सीएसई विभाग में होस्ट की जाती है.  


ये भी पढ़ें- 


NEET UG Results 2022: 07 सितंबर को जारी होगा नीट यूजी रिजल्ट 2022, जानें कैसे देखें अपना स्कोरकार्ड


DU Assistant professor Recruitment 2022: दयाल सिंह कॉलेज में 119 असिस्टेंट प्रोफेसरों की निकली भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI