Last Date To Apply For CEED & UCEED 2021 Exam Extended: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.ceed.iitb.ac.in और www.uceed.in , www.uceed.iitb.ac.in.


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 कर दी गई है. कैंडिडेट्स अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्सेस के लिए इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. 31 अक्टूबर तक आवेदन करने पर कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की लेट फीस नहीं देनी होगी. अगर कैंडिडेट इस तारीख के बाद आवेदन करते हैं तो उन्हें 500 रुपए लेट फीस के रूप में देने होंगे. लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 नवंबर 2020 है.


कैसे भरें यूसीईईडी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म –




  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूसीईईडी की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां बताए गए निर्देशों के अनुसार यूसीईईडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.

  • अब जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ में लगने हों, उन्हें स्कैन करके अपलोड कर दें.

  • अब फीस का पेमेंट करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

  • फॉर्म को डाउनलोड करके एक प्रिंट निकालें और अपने पास संभालकर रख लें. यह भविष्य में काम आ सकता है.


कैसे भरें सीईईडी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म –


इसके लिए भी आपको ऊपर बतायी गई प्रक्रिया ही फॉलो करनी है केवल यूसीईईडी के स्थान पर सीईईडी परीक्षा 2021 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाना होगा. यहां भी फॉर्म भरकर, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का पेमेंट कर दें. बस इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


ये परीक्षाएं बैचलर ऑफ डिजाइन और मास्टर ऑफ डिजाइन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होती हैं. इन्हें पास करने वाले कैंडिडेट्स को आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहटी, आईआईटी हैदराबाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है. इन कोर्सेस के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स पर जा सकते हैं.


CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2020 घोषित, csbc.bih.nic.in पर करें चेक

IAS Success Story: एक बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचकर दोबारा प्री भी पास नहीं कर पाने वाले शुभम कैसे बने UPSC टॉपर ?

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI