GATE 2021 Response Sheet : गेट 2021 परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड
Indian Institute Of Technology, Bombay ने GATE 2021 परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी कर दी है, gate.iitb.ac.in पर ऐसे करें चेक.
![GATE 2021 Response Sheet : गेट 2021 परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड IIT-Bombay GATE 2021 response sheet released download here gate.iitb.ac.in GATE 2021 Response Sheet : गेट 2021 परीक्षा की रिस्पांस शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01121912/JEE_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GATE 2021 Response Sheet Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी, बॉम्बे ने गेट परीक्षा 2021 की रिस्पांस शीट रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की गेट परीक्षा दी हो, वे आईआईटी बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिस्पांस शीट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईटी बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – gate.iitb.ac.in.
इस वेबसाइट पर लॉगइन करके और दिए गए स्टेप्स फॉलो करके कैंडिडेट्स अपनी रिस्पांस शीट चेक कर सकते हैं. प्रिलिमिनेरी आंसर की रिलीज होना अभी बाकी है. रिस्पांस शीट रिलीज होने के साथ ही कैंडिडेट्स ऑब्जेक्शन भी रेज कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें गेट 2021 परीक्षा 6,7,12,13 और 14 फरवरी 2021 को देश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था. इस बार की गेट परीक्षा 2021, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे द्वारा आयोजित की गई है. रिस्पांस शीट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.
ऐसे करें रिस्पांस शीट चेक –
- रिस्पांस शीट चेक करने के लिए सबसे पहले आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gate.iitb.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Responses of Candidates are available Click here’.
- इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा यानी GOAPS पर. यह गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेसिंग सिस्टम है.
- यहां बतायी गई जगह पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और सही-सही डिटेल्स भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपकी रिस्पांस शीट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से रिस्पांस शीट डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)