GATE 2021 Response Sheet: आज जारी हो सकती है GATE 2021 रिस्पांस शीट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IIT Bombay GATE 2021 Response Sheet: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 (GATE 2021 exam) परीक्षा 2021 की रिस्पांस शीट आज आईआईटी मुंबई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जा सकती है.
IIT Bombay GATE 2021 Response Sheet: आईआईटी मुंबई की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 (GATE 2021 exam) परीक्षा की रिस्पांस शीट आज यानी 17 फरवरी को जारी की जा सकती है. गेट 2021 परीक्षा की रिस्पांस शीट और आंसर की दोनों IIT Bombay की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी. IIT Bombay द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 (GATE 2021 Exam) परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि गेट 2021 परीक्षा {GATE Exam 2021} का आयोजन 6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में दो पालियों में आयोजित की गई. जिसकी आंसर की 20 फरवरी को जारी की जा सकती है. गेट 2021 परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में {कंप्यूटर आधारित परीक्षा} आयोजित की गई. इस बार आईआईटी बॉम्बे ने GATE- 2021 परीक्षा का आयोजन किया है. उम्मीद जताई जा रही हैं कि गेट 2021 परीक्षा की आंसर की 20 फरवरी को और रिस्पॉन्स शीट आज जारी की जा सकती है. रिस्पॉन्स शीट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
GATE 2021 कैंडिडेट्स रिस्पॉन्स शीट में कैंडिडेट द्वारा उत्तर पुस्तिका में अलग-अलग प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों द्वारा चिन्हित की गई व्यक्तिगत प्रतिक्रियायें होती हैं. अर्थात उनके द्वारा हल किये गए सवालों के नतीजे होते है. रिस्पॉन्स शीट के आधार पर कैंडिडेट्स यह पता कर सकेंगें कि उन्होंने कितने प्रश्नों और कौन से प्रश्नों का सही उत्तर दिया है. इसके आधार पर उम्मीदवार GATE 2021 परीक्षा में आसानी से अपने स्कोर का अनुमान लगा पाएंगे.
GATE 2021
GATE 2021 परीक्षा इस बार यह 27 विषयों के लिए आयोजित की गई. गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. नये नियम के अनुसार अब बीटेक प्रोग्राम के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट के लिए पात्र होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI