IIT Bombay 2021: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग -2021 संस्करण में भारतीय संस्थानों में आईआईटी-बॉम्बे पहले स्थान पर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे विश्व की टॉप 200 संस्थानों में अपनी जगह बनाई है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट-2021 में आईआईटी बॉम्बे को 172 वां स्थान  मिला है जबकि 2020 की रैंकिंग में इसे 152 वां स्थान मिला था.


यह रैंकिंग लिस्ट क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई है. इस लिस्ट में आईआईटी बॉम्बे के अलावा भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और आईआईटी दिल्ली को दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में शामिल किया गया है.


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 को इसे बनाया गया है आधार  


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021 इन तथ्यों पर आधारित है. ये निम्नलिखित है.




  1. अकादमिक रेपुटेशन

  2. एम्प्लायर रेपुटेशन

  3. साइटेशन पर फैकल्टी

  4. फैकल्टी / स्टूडेंट्स अनुपात

  5. इंटरनेशनल फैकल्टी अनुपात

  6. इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अनुपात


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट-2021 में आईआईटी बॉम्बे को 172 वां स्थान  IISc बेंगलुरु को 185 वां  और IIT दिल्ली 193 वां स्थान प्राप्त हुआ है. कुल मिलाकर 21 भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों को शीर्ष 1000 में शामिल किया गया है.


भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु (Indian Institute of Science, Bengaluru) को भारत का सबसे अच्छा शोध विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है. साइटेशन पर फैकल्टी सूचक में इसे 100/100 में प्राप्त हुआ है.


शीर्ष 500 में शामिल भारत के अन्य संस्थान


इस लिस्ट की शीर्ष 500 संस्थानों में भारत की ये आईआईटी संस्थान शामिल हैं. इनमें मद्रास को 275वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि आईआईटी खड़गपुर 314वें स्थान पर और आईआईटी कानपुर 350वें स्थान पर है. वहीँ आईआईटी रुड़की 383वां  और आईआईटी गुवाहाटी को 470वां स्थान मिला है.


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रैंकिंग लिस्ट-2021 में अमेरिका का है दबदबा


इस रैंकिंग में प्रथम तीन स्थान पर अमेरिका का दबदबा कायम है. अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) को पहला स्थान मिला है. यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में अपना स्थान रखता है. एमआईटी के बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को दूसरा और हार्वर्ड विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त है.


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020, महत्वपूर्ण तथ्य


क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020, 19 जून, 2019 को जारी की गई थी. विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी में मैसाचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी को पहला स्थान मिला था. रैंकिंग 2020 में भी भारत से आईआईटी बॉम्बे को भारतीय संस्थानों में टॉप स्थान मिला था. दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी, बेंगलुरु को जगह मिली थी.  2019 की रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 162वां स्थान मिला था जो 2020 की रैंकिंग में बढ़कर 152 हो गया था परन्तु रैंकिंग 2021 में यह 172वें स्थान पर पहुँच गया.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI