JEE Advanced 2022: आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस) के सबसे पहले 1,000 रैंक धारकों में एडमिशन के लिए सबसे पसंदीदा संस्थानों के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. साल 2016 से 2020 तक परीक्षा के आंकड़ों का विश्लेषण इस बात की गवाही देता है. तीनों में, IIT-बॉम्बे टॉपर्स में सबसे अधिक डिमांड वाला टेक कॉलेज है. आईआईटी-दिल्ली दूसरा सबसे पसंदीदा संस्थान है इसके बाद आईआईटी-कानपुर है. खास बात ये है कि हर साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी उच्च शिक्षा संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग ये ऑर्डर थोड़ा अलग है . लिस्ट में IIT-मद्रास को IIT-दिल्ली और IIT-बॉम्बे के बाद तीसरा स्थान दिया गया है.
पंसदीदा लिस्ट में कौन कहां?
डेटा के मुताबिक, खड़गपुर 2016 से 2018 तक चौथा सबसे पसंदीदा IIT था, यह 2019 के बाद से IIT-मद्रास से आगे निकल गया. 2019 में, शीर्ष 1000 में से कुल 100 छात्रों ने IIT-मद्रास को चुना, जबकि 107 ने IIT-खड़गपुर को चुना. साल 2020 में टॉप 1000 में से कुल 188 छात्रों ने IIT-बॉम्बे को चुना था. जबकि 168 ने IIT-दिल्ली को, इसके बाद IIT-कानपुर के लिए 98 छात्रों के आवेदन किया. IIT-गुवाहाटी, IIT-रुड़की और IIT-BHU प्रवेश परीक्षा के टॉप 1,000 उम्मीदवारों की चॉइस में छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं.
IIT में कुल 16,598 सीटें
इस साल सभी 23- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में कुल 16,598 सीटें हैं, जिनमें महिला उम्मीदवारों के लिए 1,567 अतिरिक्त सीटें शामिल हैं. आईआईटी, एनआईटी और आईआईटी के लिए सीट आवंटन को विनियमित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण के अनुसार, 2022 के लिए आईआईटी-बॉम्बे में सीटों की कुल संख्या 1,209 और 151 सीटें महिलाओं के लिए हैं. IIT-दिल्ली में कुल 1,152 सीटें और 57 महिला सीटें हैं. IIT-कानपुर में कुल 964 सीटें और 246 महिला सीटें हैं, इसके बाद IIT-मद्रास में 1,054 सीटें और 79 महिला सीटें हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI